Faridabad NCR
एक करोड़ रुपए से अधिक के नशीले पदार्थ को ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी ने आग के हवाले कर किया नष्ट
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार, फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न मुकदमों में बरामद किए गए मादक पदार्थों को आज पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्त की देखरेख में आग के हवाले कर नष्ट किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हैं बतलाया कि 21 जनवरी को जिला फरीदाबाद की ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने फरीदाबाद पुलिस के विभिन्न थानों के 217 मुकदमों में बरामद 381.433 किलोग्राम गांजा, 282 ग्राम चरस, 34 किलोग्राम चुरा डोडा पोस्त, 7 ग्राम MDMA, हेरोइन 17.35 ग्राम, 162 नशीले इंजेक्शन व 34 कैप्सूल मादक पदार्थों को गोल्डन ईगल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी तिगांव रोड गांव जसाना में नष्ट किया गया।
जिला फरीदाबाद की ड्रग डिस्पोजल कमेटी में पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता (चेयरमैन), पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल (सदस्य) व सहायक पुलिस आयुक्त, मुख्यालय अभिमन्यु गोयत(सदस्य) है।
कार्यवाही के दौरान बरामद किए गए नशीले पदार्थ को पुलिस आयुक्त महोदय ने अपनी देखरेख में फोटोग्राफी करवाकर सुरक्षित तरीके से कानूनी प्रक्रिया के तहत नष्ट करते हुए आग के हवाले करवाया, नष्ट किए गए मादक पदार्थों के मामलों में गांजा के 194 व स्मैक/ इंजेक्शन, हेरोइन, मेथमहेटामाइन ड्रग, गोलियां और कैप्सूल इत्यादि के 23 मुकदमें शामिल है। जिनमें 3 मुकदमें फरीदाबाद के जीआरपी थाने के भी शामिल है। नष्ट किए गए मादक पदार्थों के अभियोग वर्ष 2021, 2022, 2023 व 2024 से संबंधित है।
सतेंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस आयुक्त ने कहा कि नशा, मनुष्य को धीरे-धीरे अपराध की दुनिया में धकेल देता है, नशीले पदार्थ मनुष्य को शरीर के साथ-साथ मानसिक रूप से भी अपाहिज बना देता है। इसीलिए नशे से दूर रहकर समाज कल्याण में अपना योगदान दे। नशे का आदी होने उपरांत उसको छोड़ पाना बहुत मुश्किल हो जाता है इसीलिए नशे से दूर रहे ताकि आप अपने आने वाले भविष्य को उज्जवल बना सके। पुलिस आयुक्त ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशे के आदी लोगों की सहायता के लिए अभियान चलाए हुए हैं, जिसमें उनकी काउंसलिंग कराई जाती है तथा चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती हैं जिनसे उनका नशा छोड़ने में मदद मिलती है। नशे का आदी अपने नजदीकी थाना/चौकी में संपर्क कर सकता है।
फरीदाबाद पुलिस के द्वारा स्कूल, कॉलेज, नुक्कड सभा व आमजन के बीच जाकर लगातार जागरुकता कार्यक्रम किया जा रहे हैं साथ ही विभिन्न साधनों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों बारे लोगो को जागरुक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर भी लगातार प्रहार किया जा रहा है, वर्ष 2024 में 356 मामले पंजीकृत करते हुए 456 नशा तस्करों को काबू किया है।
इस दौरान कमेटी के अतिरिक्त DSP स्टेट क्राइम विवेक चौधरी, प्रबंधक थाना तिगांव सहित गवाह के तौर पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों गांव जसाना से मनोहर नागर व धेरु नम्बरदार के साथ गोल्डन ईगल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी तिगांव रोड गांव जसाना फरीदाबाद में मौजूद रहे।
आमजन से अनुरोध है कि उनके क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति नशे का व्यापार करता है तो हरियाणा नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो हेल्पलाइन नंबर 9050891508 व फरीदाबाद पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 9999150000 पर सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और नशे की व्यापार में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।