Faridabad NCR
12 लाख तक इंकम पर टैक्स न लगाना क्रांतिकारी कदम : गोल्डी अरोड़ा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : भारतीय जनता पार्टी के जिला सचिव गोल्डी अरोड़ा ने आज केंद्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट को सर्वजन हितैषी बताया है। उन्होंने बजट में 12 लाख इंकम पर कोई टैक्स नहीं लगाने के कदम को क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि इससे मध्यमवर्गीय परिवार को राहत मिलेगी और विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। यहां जारी प्रेस बयान में गोल्डी अरोड़ा ने कहा कि यह बजट सामान्य नागरिक, विकसित भारत के मिशन को पूरा करने वाला है और ये बजट इन्वेस्टमेंट, कन्जम्प्शन को बढ़ाएगा। श्री अरोड़ा ने कहा कि ये हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। बजट में किसानों का खास ख्याल रखा गया है और 100 जिलों में सिंचाई और इन्फ्रास्ट्रक्चर का डेवलपमेंट होगा। उन्होंने कहा कि युवाशक्ति, नारीशक्ति, किसान और गरीब के उत्थान को समर्पित यह बजट देश के क़तार में खड़े अंतिम व्यक्ति को सशक्त करने में सहायक सिद्ध साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री मोदी जी के सपनों के भारत को साकार करने वाला बजट है और इस आम बजट में हर वर्ग के उत्थान का ध्यान रखा गया है।