Faridabad NCR
ग्रेटर फरीदाबाद में ‘एक रुपया का शगुन’ लेकर संपन्न हुई शादी
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 02 फरवरी। एक रुपया का शगुन लेकर संपन्न किया विवाह। गुर्जर समाज में युवा एवं उनके माता पिता दूसरों के लिए बिना दान-दहेज के आदर्श-विवाह के प्रेरणास्त्रोत बन रहे हैं। ग्रेटर फरीदाबाद के गांव नचौली जिला फरीदाबाद निवासी चौधरी जयविंदर सिंह गुर्जर और उनकी धर्मपत्नी कमलेश ने अपने सुपुत्र ललित नागर का विवाह विगत 26 जनवरी 2025 को गांव पाली निवासी रोहताश भड़ाना की सुपुत्री कोमल के साथ विवाह संपन्न हुआ था जिसमें शादी समारोह के दौरान प्रत्येक अवसर पर एक रुपया शगुन के रूप में लेकर संपन्न करवाया। जयविंदर सिंह गुर्जर व उनके सुपुत्र ललित नागर के इस प्रेरणादायक आदर्श फैसले का पूर्ण सम्मान करते हुए चौधरी रोहताश सिंह गुर्जर, उनकी पुत्री कोमल और सम्पूर्ण परिवार ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। पंचायत समिति फरीदाबाद के पूर्व चेयरमैन संजय कौशिक ने इस बिना दान-दहेज वाले शादी समारोह की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में आदर्श विवाह के संकल्प को मजबूती देने में विवाह में एक रुपया बतौर शगुन लेकर समाज मे मिसाल कायम की है। जिसकी पूरे समाज में चारों ओर बहुत ही प्रशंसा हो रही है। समाज मे दहेज प्रथा की रोकथाम हेतु युवाओं को जयविंदर से प्रेरणा मिलेगी व समाज सुधार की दिशा में आपका निर्णय मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि समाज ऐसे नि:स्वार्थ लोगों की सोच का बारंबार वंदन एवं अभिनन्दन करता है। धन्य है ऐसे लोग, उनके माता-पिता व शिक्षक जिन्होंने उन्हें ऐसी सोच, शिक्षा व संस्कार दिए जो समाज मे दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत साबित होंगे। समाज भी आपके इस सराहनीय कदम का आभार व्यक्त करता है।आपकी इस पहल का हार्दिक अभिनंदन व स्वागत।