Faridabad NCR
डबुआ कॉलोनी में नाबालिक लड़की हत्याकांड के मामले में अपराध शाखा DLF की टीम ने आरोपी का सहयोग करने वाली महिला को भी किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि 18 जनवरी को थाना डबुआ में ममता वासी डबुआ कॉलोनी ने अपनी नाबालिक लड़की की हत्या के संबंध में एक शिकायत दी थी। जिस पर थाना डबुआ में हत्या की धाराओं मे मामला दर्ज किया गया था। पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा DLF ने 25 जनवरी को आरोपी पवन वासी लुहरा देवा जिला संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश को पलवल से गिरफ्तार किया था। जिसको 7 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया था, आरोपी से पूछताछ के बाद एक महिला आरोपी ममता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि मृतका की मां ने अपनी शिकायत में आरोप लगाए थे कि उसकी लड़की को बहला फुसला कर भगा कर ले जाने पर थाना डबुआ में दर्ज एक मामले में आरोपी पवन जेल में रहा था। इसी मामले में रंजिश रखते हुए पवन ने उसकी बेटी की हत्या कर दी।
मामले में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने आगे बतलाया कि आरोपी पवन को 25 जनवरी को गिरफ्तार करके 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था, दौराने पूछताछ आरोपी ने बतलाया कि उसे पता लगा था कि मृतिका किसी और लड़के से बात करती है जबकि आरोपी मृतिका के प्यार में जेल भी काट आया था, इसी बात का बदला लेने के लिए वह 16 जनवरी को डबुआ कॉलोनी में ममता के मकान पर आया और दो दिन वहां पर रुका और ममता के फोन से लड़की से बात की और ममता के माध्यम से लड़की को घर बुलवाया और फिर तेजधार हथियार से लड़की की हत्या कर दी, ममता को मामले की सारी जानकारी थी।
मामले में आगे कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की टीम ने 2 फरवरी को महिला आरोपी ममता को भी गिरफ्तार कर लिया है, दोनों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।