Faridabad NCR
अभाविप हरियाणा के 56वें प्रांत अधिवेशन का हुआ पोस्टर विमोचन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरियाणा के प्रदेश संयोजक सोशल मीडिया रवि पाण्डेय ने बताया, एबीवीपी हरियाणा के प्रदेश मंत्री राहुल वर्मा एवं जेसी बोस विश्वविद्यालय कैंपस के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कैंपस प्रांगण ‘संत सूरदास नगर’ में एबीवीपी के 14 से 16 फरवरी को फरीदाबाद में आयोजित होने जा रहे प्रांत अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरियाणा प्रांत के लगभग 600 से अधिक कार्यकर्ता शिक्षक सामाजिक कार्यकर्ता तथा छात्र फरीदाबाद में आयोजित होने वाले अधिवेशन में भाग लेंगे। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले एबीवीपी के प्रांत अधिवेशन में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों के छात्र सहभागिता करते हैं तथा अलग-अलग जिलों से आने वाले छात्रों का अद्भुत संगम इन अधिवेशन में देखने पर ही बनता है।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर एबीवीपी हरियाणा प्रांत मंत्री राहुल वर्मा ने कहा कि प्रांत अधिवेशन में प्रदेश के शैक्षणिक, सामाजिक विषयों के साथ-साथ शिक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक सुधार जैसे विभिन्न विषयों पर भी चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया जाएगा। अधिवेशन स्थल को संत सूरदास जी के नाम पर रखा गया है, मुख्य सभागार का नाम महर्षि पराशर सभागार, वहीं प्रदशनी राजा नाहर सिंह जी के नाम पर रखा गया है।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर प्रांत कार्यालय मंत्री पवन दुबे, विभाग संगठन मंत्री मंजीत ईगराह, विभाग संयोजक दीपक भारद्वाज, छात्रा प्रमुख गायत्री, जिला प्रमुख डॉ सरोज कुमार, जिला संयोजक रमन, नगर अध्यक्ष पारस नरवत, नगर मंत्री मिनाक्षी, नगर मंत्री सुमित, साहिल, नरेन, दिवाकर समेत अनेक कार्यकर्ता एवं छात्र उपस्थित रहे।