Faridabad NCR
मंत्री राजेश नागर के जन्मदिन पर भाजपा पार्षद जितेन्द्र भड़ाना ने 501 बुजुर्गो को छड़ी बांटी
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार राजेश नागर के जन्मदिन पर आज निर्वतमान भाजपा पार्षद जितेन्द्र भड़ाना(जित्ते भाई) अपने सैकड़ो साथियों जिनमें मुख्य रूप से रूपराम मीणा, केलाश प्रधान बाबू लाल डेरा, अजय सिंह आरडब्लूए दयालबाग, रामपाल, दयाल मीणा, गुप्ता जी, बंसीधर, राजीव झा, महेश भाटी, भैयालाल, मास्टर छबीनाथ,अशोक चौधरी, जवाहर चौधरी, पाठक जी, जय प्रकाश भाटी, टीली भड़ाना, सुभी भड़ाना, हर्ष भड़ाना, रितिक भड़ाना, निश्चय भड़ाना, नरेन्द्र भड़ाना, रोहित सिंह अभिषेक पाण्डे,लोजऱ जी, नन्हेलाल परमानंद, संजय फोजी, बदन सिंह प्रधान आई-ब्लॉक, करतार सिंह, ईश्वर शर्मा, ललित शर्मा, हरीश भाटी, हरेराम पंडित के साथ भतौला स्थित उनके निवास पर पहुंचे और वहां उन्होनें मंत्री राजेश नागर को पुष्प गुच्छा भेंट कर जन्मदिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर राजेश नागर ने सभी के साथ मिलकर केक भी काटा और जितेन्द्र भड़ाना द्वारा लाई गई लगभग 501 बुजुर्गो की छडिय़ों को बुजुर्गो में अपने हाथ से बांटा। इस मौके पर जितेन्द्र भड़ाना ने कहा कि ईश्वर से में कामना करता हुं कि मंत्री राजेश नागर को लंबी आयु दे तथा उन्हें स्वस्थ रखे ताकि इसी तरह वो जनता की जी जान से सेवा करते रहें। उन्होनें कहा कि मंत्री राजेश नागर और उनके पिता चौ. रूपसिंह नागर दोनो ही बड़े सज्जन व्यक्ति है जिनमें बुजुर्गो को मान सम्मान देना तथा छोटो को प्यार देना यह सभी गुण उनमेंं शुमार है। उन्हीें के पदचिन्ह्रों पर चलते हुए आज बुजुर्गो को छडिय़ा बांटी गई ताकि इस दिन को यादगार बनाया जा सके। इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि आप सभी का प्यार देखकर मुझे सुख की अनुभूति हो रही है। उन्होनें कहा कि आप सभी मेरा परिवार हो और आपके आर्शीवाद से ही मुझे बल मिलता है।