Faridabad NCR
प्रोपर्टी डीलर के ऑफिस पर हमला करने के मामले में अपराध शाखा AVTS की टीम ने 3 आरोपियो को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि थाना पल्ला में रिंकू सिंह वासी सेक्टर-37 फरीदाबाद ने एक शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह प्रोपर्टी डीलर का काम करता है। जिसका संजय कालोनी सूर्या विहार-1 नियर बुद्ध बाजार तिलपत में R.S. तौमर प्रोपट्रीज के नाम से ऑफिस है। 27 जनवरी को समय करीब 4.00 बजे दोपहर को उसके भतीजे संतोष का फोन आया कि ऑफिस पर चार लडके बिना नम्बर की मोटर साईकिल पर आये थे। जिन्होने ऑफिस पर फायर किया व शीशे तोड़ दिए व ईंट पत्थर से पथराव किया। जिसके कुछ समय बाद शिकायतकर्ता को धमकी भरा फोन कर हर महिना एक लाख रुपए की मांग की। जिसके संबंध में थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा AVTS की टीम ने आरोपी विकास, मोहित व सचिन को सेक्टर-62 व 63 आशियाना फ्लैट एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी विकास उर्फ शूटर वासी गांव अमरोली चांदहट पलवल, मोहित उर्फ मोहन वासी गांव नया गांव अरुआ छायंसा व सचिन उर्फ सूरज वासी सरस्वती कॉलोनी पल्ला के रहने वाले है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सचिन शिकायतकर्ता को पहले से ही जानता है जोकि प्रोपर्टी का काम करता है। आरोपी सचिन मर्डर के मामले में जेल में गया था। जिस दौरान आरोपी विकास उर्फ शूटर से उसकी मुलाकात हो गई थी। जिन्होनें शिकायतकर्ता रिंकू से फिरौती मांगने की योजना बनाई और मोहित ने अन्य साथियो के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के कार्यालय R.S. तौमर प्रोपट्रीज पर गोली चलाई । आरोपी मोहित को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया तथा आरोपी विकास उर्फ शूटर व सचिन उर्फ सूरज को मामले में अवैध हथियार बरामदगी के लिए तथा अन्य आरोपियो की जानकारी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
विकास पर पूर्व में लूट व अवैध हथियार का मामला पलवल में दर्ज है तथा सचिन पर मर्डर व अवैध हथियार का मामला दर्ज है।