Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद में आदरणीय प्राचार्य डॉ सी. एस. वशिष्ठ के संरक्षण तथा दिशा निर्देशन में महिला प्रकोष्ठ द्वारा वाद-विवाद, कविता वाचन एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों में नारी कल्याण एवं सशक्तिकरण के प्रति जागृति लाने तथा उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए विभिन्न विषयों पर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय “क्या जीवन में जेंडर इक्वालिटी लाई जा सकती है?”, कविता वाचन का विषय “नारी शक्ति की ताकत एवं सामर्थ्य”, और निबंध लेखन का विषय “काल्पनिक दायरे तोड़ो – प्रेरणादायक नारियों की कहानियां” रहा। महाविद्यालय के विभिन्न संकायों से लगभग 50 से अधिक प्रतिभागियों ने उमंग उत्साह से हिस्सा लिया और अपनी कला तथा विचारों को प्रतिरूप देते हुए विषयानुसार बेहतर सामाजिक एवं नैतिक विचारों से भरपूर कविताएं, वाद – विवाद एवं निबंध प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिताओं का संचालन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ चारू मिडढा द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका अदा करते हुए श्रीमती कविता सैनी, श्रीमती प्रियंका पराशर, श्रीमती कल्पना तथा श्रीमती पूजा तंवर ने विद्यार्थियों की वर्तनी, भाषा की शुद्धता, विचारों की स्पष्टता, अभिव्यक्ति, नैतिक संदेश एवं प्रस्तुति के आधार पर आंकलन करते हुए वाद – विवाद में अंकित – एम.एससी I केमिस्ट्री, अनुराग एम.एससी II मैथ और सलोनी बी.एस सी I को क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर घोषित किया। कविता वाचन प्रतियोगिता में सलोनी बी.एससी I प्रथम, अनुराग एम.एससी II द्वितीय तथा इशिता बी.एस सी III तृतीय स्थान पर रहे। निबंध लेखन में पूजा बी.एससी III, अंकित एम.एससी I एवं ऋषिका बीकॉम I ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं विजेताओं को नक़द पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्राचार्य डॉ सी. एस. वशिष्ठ ने बताया कि महाविद्यालय का महिला प्रकोष्ठ विद्यार्थियों के हित में निरंतर सांस्कृतिक एवं स्किल डेवलपमेंट प्रतियोगिताएं जैसे की निबंध, भाषण, पोस्टर मेकिंग, रंगोली एवं स्वास्थ्य और जीवन से जुड़े लाभदायक व्याख्यान आयोजित करता रहता हैं। आयोजन समिति डॉ अंकिता, डॉ उमा शेखावत, डॉ नीनू सैनी, डॉ सरिता त्यागी, डॉ प्रियंका नरूका, डॉ किरन पूनिया और श्रीमती रिचा बंसल ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ चारू मिडढा ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों, निर्णायकों तथा आयोजक समिति का आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।