Faridabad NCR
अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला परिसर में इंटरनेशनल पवेलियन बना पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र
![](https://hindustanabtak.com/wp-content/uploads/2025/02/beemstek-pavalian.jpeg)
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 10 फरवरी। 38वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले देश-विदेश की संस्कृति के साथ शिल्प कला के अद्भुत दर्शन करा रहा है। ओडिशा व मध्यप्रदेश थीम स्टेट के साथ बिम्सटेक संगठन के देशों की संस्कृति की झलक मेला परिसर में देखने को मिल रही है। मेला परिसर में बनाए बिम्सटेक संगठन पवेलियन में काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है। पर्यटकों में इंटरनेशनल पवेलियन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही पर्यटक यहां जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं। बता दें कि चौपाल के पीछे की तरफ इंटरनेशनल पवेलियन बना हुआ है। इस बार मेले में बिम्सटेक संगठन से जुड़े देशों को पार्टनर कंट्री बनाया गया है। इस संगठन में भारत, नेपाल, भूटान, म्यांमार, थाईलैंड, घाना, अफगानिस्तान सहित अन्य सदस्य देश शामिल हैं। इनके साथ ही लगभग 51 अन्य देश मेले से जुड़ रहे हैं। इंटरनेशनल पवेलियन में लगभग 30 से अधिक देशों ने अपने स्टॉल लगाए हुए हैं, जिनमें विभिन्न देशों की संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है।
लकड़ी की कारविंग कला को दर्शा रहे ट्यूनीशिया के शिल्पकार :
38 वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में देसी के साथ—साथ विदेशी शिल्पकार अपनी शिल्पकला को अद्भुत तरीके से पर्यटकों को लुभाने का काम कर रहे हैं। मेला परिसर में बिमस्टेक पवेलियन सजाया गया है, जहां विभिन्न देशों के शिल्पकार अपने-अपने देशों की संस्कृति की झलक बिखेर कर रहे है। बिम्सटेक पवेलियन में ट्यूनीशिया शिल्पकारों द्वारा स्टॉल नंबर एफ.सी.-43 पर जैतून की लकड़ी (ऑलिव वुड) से बने उत्पाद और कारविंग की शिल्पकला पर्यटकों को काफी पसंद आ रही है। ट्यूनीशिया के शिल्पकार ने बताया कि वे अपने साथ लकड़ी का बना साज्जो-सजावट का सामान लेकर आए हैं। वे यह सारा सामान जैतून की लकड़ी (ऑलिव वुड) से बनाते हैं तथा इसे बनाने में कम से कम 2 से 4 दिन का समय लगता है। वे मेले में अपने साथ झूला, कॉफी सेट, टी सेट, चेयर, फ्लावर पॉट, घड़ी व कॉर्नर स्टूल सहित अन्य समान लेकर आए हैं। मेले में ये अद्भुत शिल्पकलाएं अनोखी छाप छोड़ रही हैं। शिल्पकारों के हाथों से निर्मित किए गए सामान पर नक्काशी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है तथा पर्यटक इन स्टॉल से जमकर खरीददारी भी कर रहे हैं।