Faridabad NCR
प्रयागराज कुंभ मेला में टेंट बुक कराने के नाम पर 61 हजार रुपए के फ्रॉड के मामले में साइबर थाना NIT की टीम ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
![](https://hindustanabtak.com/wp-content/uploads/2025/02/43dc2978-d905-402e-9f7b-f671e06f3505.jpeg)
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि आस्था के नाम पर भी ठगों ने विभिन्न माध्यमों से लोगों को ठगना शुरू कर दिया। 2 फरवरी को, इसी प्रकार की एक शिकायत थाना साइबर NIT फरीदाबाद में प्राप्त हुई, जिसमें SGM नगर निवासी एक महिला ने पोर्टल पर दर्ज करवाई अपनी शिकायत में बतलाया कि वह फेसबुक चलाती है, फेसबुक पर प्रयागराज कुंभ मेला की एक विडियो दिखाई दी, जिस पर उसने क्लिक करके अपना विवरण डाला तो प्रयागराज कुंभ मेला में टेंट बुक कराने बारे व्हाट्सएप पर मैसेज प्राप्त हुआ, उसने व्हाटसएप मैसेज के जरिये महाकुंभ मेले में टेंट बुक कराने बारे बातचीत की। जिन्होंने शिकायतकर्ता को टेंट बुक कराने के लिए शुरूआत में 39000/- रूपये की पेंमेंट मांगी तो शिकायतकर्ता ने ऑनलाईन पेमेंट कर टेंट बुक करा दिया। इसके बाद व्हाटसएप के जरिये ही काल आई और उसने बोला कि टेंट बुक करने के लिए GST पेंमेंट भी देनी होगी, जिस पर शिकायतकर्ता ने 22070/-रूपये का भुगतान भी कर दिया। प्रयागराज पहुंचने पर ठगो के द्वारा कोई टेंट उपलब्ध नहीं कराया गया। इस प्रकार से 61070/- रूपये की ठगी की गई। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में मामला दर्ज किया गया।
साइबर पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए 6 फरवरी को आरोपी अभिनव कुमार वासी नवादा बिहार, नीरज कुमार उर्फ सोनू व राजदेव सन्नी उर्फ सन्नी वासी जहानाबाद, बिहार को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है तथा दिव्यांश कुमार वासी जिला सुलतानपुर उत्तर प्रदेश को 10 फरवरी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि आरोपी अभिनव कुमार फर्जी वेबपेज तैयार करके अपने साथी नीरज कुमार उर्फ सोनू व राजदेव सन्नी उर्फ सन्नी को फोन कॉल करने का काम देता था और खाता में प्राप्त हुए पैसे को ATM से निकलवाता था। आरोपी नीरज व राजदेव सन्नी उर्फ सन्नी फोन कॉल करके लोगो से अकांउट में पैसा डलवाते थे और आरोपी दिव्यांश कुमार महाकुंभ मेला प्रयागराज की विडियों बना कर फेसबुक/इस्टांग्राम पर डालता था।
पुलिस ने आरोपियों से 7 मोबाईल फोन, 10 सिम कार्ड व 7 डेबिट कार्ड बरामद किए है, जिनको पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।