Faridabad NCR
मीडिया विद्यार्थियों को टीवी टेलीप्रॉम्प्टर संचालन की बारीकियों से कराया परिचय
![](https://hindustanabtak.com/wp-content/uploads/2025/02/02-1-1-scaled.jpg)
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 13 फरवरी। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग द्वारा मीडिया विद्यार्थियों ने ‘टेलीप्रोम्प्टर संचालन की तकनीक और अभ्यास’ पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में डीडी न्यूज के वरिष्ठ एंकर पराक्रम सिंह शेखावत द्वारा मीडिया विद्यार्थियों को टेलीप्रॉम्प्टर संचालन की बारीकियों से अवगत कराया गया। इसमें पत्रकारिता में स्नातक के विद्यार्थियों ने काफी संख्या में भाग लिया। विभागाध्यक्ष डॉ. पवन सिंह द्वारा विशेषज्ञ श्री शेखावत का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यशाला समन्वयक सहायक प्राचार्य डॉ.सोनिया हुड्डा ने बताया कि एक्सपर्ट वर्कशॉप का उद्देश्य बीएजेएमसी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को टीवी टेलीप्रॉम्प्टर संचालन की व्यावहारिक जानकारी देना रहा। पत्रकारिता की छात्रा तुलिका घोष ने मंच संचालन किया। सर्वप्रथम विशेषज्ञ एवं डीडी न्यूज के वरिष्ठ एंकर पराक्रम सिंह शेखावत का परिचय एक वीडियो फॉर्मेट में प्रस्तुत किया गया।
कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने डीडी न्यूज के वरिष्ठ एंकर पराक्रम सिंह शेखावत के पत्रकारिता क्षेत्र में किए गए अद्वितीय योगदान एवं उनके लंबे अनुभव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने मीडिया विद्यार्थियों को इस सत्र को गंभीरता से सीखने के उद्देश्य से प्रेरित भी किया। उसके बाद उन्होंने मंच श्री शेखावत को सौंपा। अपने इस व्यावहारिक सत्र में, श्री शेखावत ने पत्रकारिता क्षेत्र में भविष्य के एंकरों के लिए प्रामाणिकता और व्यावहारिक ज्ञान के उपयोग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि एक एंकर का आचरण उनके प्रभावशीलता पर गहरा असर डालता है। श्री शेखावत ने प्रभावशाली और प्रामाणिक एंकर बनने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ अपने अनुभव को साझा किया।
उन्होंने प्रोडक्शन से संबंधित तमाम गतिविधियों के बारे में भी चर्चा की और प्रॉडक्शन के दौरान सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान के बारे में महत्वपूर्ण तरीके एवं सुझाव दिए। श्री शेखावत ने मीडिया विद्यार्थियों को टेलीप्रॉम्प्टर के साथ और बिना टेलीप्रॉम्प्टर के समाचार प्रस्तुत करने के लिए व्यावहारिक अनुभव और मौखिक मार्गदर्शन प्रदान किया। श्री शेखावत ने टेलीप्रॉम्प्टर का प्रभावी तरीके से उपयोग कर एंकरिंग तकनीकों का प्रदर्शन किया, जिससे यह समझ में आया कि इस उपकरण का सही तरीके से कैसे उपयोग किया जाए।
कार्यशाला के दौरान उन्होंने छात्रों को वैश्विक राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों के बारे में शोध और ज्ञान प्राप्त करने के महत्व पर भी बल दिया। साथ ही, उन्होंने समाचार एंकरिंग के क्षेत्र में ‘करने योग्य’ और ‘न करने योग्य’ बातें साझा की। छात्रों ने उत्साह के साथ कार्यशाला में भाग लिया और श्री शेखावत के मार्गदर्शन में समाचार बुलेटिन प्रस्तुत किए। उनके वर्षों के अनुभव से प्राप्त सलाह छात्रों के लिए अत्यंत मूल्यवान थी। श्री शेखावत का ऑन-कैमरा प्रश्नोत्तर सत्र विशेष रूप से प्रभावशाली रहा।