Faridabad NCR
प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वालो पर होगी सीलिंग की कार्यवाही : स्वप्निल रविंद्र पाटिल एडिशनल कमिश्नर निगम
![](https://hindustanabtak.com/wp-content/uploads/2025/02/6110bf3c-f8e3-4e59-818e-5e7584855eaf.jpeg)
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 13 फरवरी। नगर निगम कमिश्नर स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने निगम के सभी जेडटीओ और अन्य अधिकारियों के साथ निगम कार्यालय में प्रॉपर्टी टैक्स सम्बंधित बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी जेडटीओ को दिशा निर्देश दिए है कि अपने अपने संबंधित क्षेत्र में प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वाले लोगों को नोटिस जारी करें ताकि वे अपना प्रॉपर्टी टैक्स समय रहते जमा कर सकें।
नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के दिशा निर्देशों पर पहले चरण में अधिकतम प्रॉपर्टी टैक्स होल्डर्स पर कार्यवाही शुरू की थी जिसमें कुछ ही लोगों ने टैक्स जमा कराया था।।
काफी लोगों की प्रॉपर्टी को सील भी किया गया है।
एडिशनल कमिश्नर स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने निर्देश दिए कि प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी और सभी जॉन में स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा।।
उन्होने आमजन से अपील की कि वह समयानुसार अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाएं।
ताकि वह निगम द्वारा की जाने वाली आगामी कार्यवाही से बच सके।
इसके अलावा उन्होंने लाल डोरा आबादी के अंतर्गत आने वाली प्रॉपर्टी को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार सभी जेडटीओ अपने अपने क्षेत्रों में लाल डोरा/आबादी वाली प्रॉपर्टी का सेल्फ सर्टिफाइड करवाना भी सुनिश्चित करें।
बैठक में जॉइंट कमिश्नर चंदावली सुश्री द्विजा, जेडटीओ सुमन रत्रा, जेडटीओ विकास कन्हैया, जेडटीओ दीपा , जेडटीओ सुनीता,जेडटीओ पदम सिंह मौजूद रहे।