Faridabad NCR
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने की पार्षद पद के प्रत्याशियों की स्क्रूटनी
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस स्क्रूटनी कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप ने बैठक ली और पार्षद पद का उम्मीदवारों के स्क्रूटनी की। सेक्टर 11 स्थित वेदपाल दायमा के ऑफिस पर आयोजित बैठक के बाद उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि आज या कल में पार्षद पद को उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। पार्षद पद के उम्मीदवारों के लिए बड़ी तदाद में लोगों के आवेदन आए हैं, विचार विमर्श करने के बाद इन आवेदनों की छटनी की गई है और जल्दी इनकी फाइनल घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी । बैठक में विशेष रूप से वेदपाल दायमा, अनीश पाल, इशांत कथुरिया, डॉक्टर सौरभ शर्मा, राहुल सरदाना एवं अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।