Faridabad NCR
38 वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में गजेंद्र फौगाट ने हरियाणवी गीतों से दर्शकों में भरा जोश

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 14 फरवरी। 38 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में छोटी चौपाल पर शुक्रवार को हरियाणवी कलाकार गजेंद्र फौगाट ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की प्रस्तुतियों देकर पुलवामा हमले के शहीदों को नमन किया। वहीं हरियाणवी गीत तन्ने कोन कहे बहू काले की… प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। इसी तरह बड़ी चौपाल पर भी देश के अनेक राज्यों से आए कलाकारों ने अपनी बेहतर प्रस्तुति दी तो वहीं विदेशी कलाकारों ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
छोटी चौपाल पर हरियाणवी लोक कलाकार गजेंद्र फौगाट ने हरियाणवी गीतों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने वंदे मातरम सहित अनेक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों में जोश भरा। इनके अलावा बहू काले की, बाबू आला चेतक, मस्त बना देंगे बीबा व जिसकी बन्नो ब्यूटीफुल सहित अनेक गीतों की प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अतिरिक्त चौपाल पर विद्यार्थियों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई।
बड़ी चौपाल पर देश के विभिन्न राज्यों के लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों का दौर शाम तक जारी रहा। वहीं विदेशी कलाकारों ने भी अपनी संस्कृति और वेशभूषा में सामूहिक नृत्य और पारंपरिक गीतों की प्रस्तुतियों से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में पर्यटन निगम और कला एवं संस्कृति कार्य विभाग हरियाणा के संयोजन से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला 23 फरवरी तक निरंतर जारी रहेगा।