Connect with us

Faridabad NCR

महिला सशक्तिकरण के लिए भाजपा से बड़ी सोच किसी की नहीं: प्रवीण बत्रा जोशी

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : भारतीय जनता पार्टी की फरीदाबाद से मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने
विश्वकर्मा पार्क सेक्टर-65 और बल्लभबढ़ के ब्रह्मकुमारी आश्रम में जनसंपर्क अभियान में जनंसपर्क कार्यक्रम में शिरकत करके निकाय चुनाव में कमल के फूल को खिलाने का आग्रह किया। उन्होंने कमल के फूल के सामने का बटन दबाकर ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील की। इस अवसर पर हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया, भाजपा नेता रोहित भाटिया, प्रिय सहगल, प्राची खुराना आदि उपस्थित रहे।
भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने विश्वकर्मा पार्क में लोगों से मिलकर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि आने वाली 2 मार्च को नगर निकाय चुनाव में कमल के फूल के सामने का बटन दबाकर अपने बेहतर भविष्य के लिए अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद नगर निगम के हर वार्ड में कमल खिलाना ही हम सबका प्रयास है। इस प्रयास में फरीदाबाद की जनता की भागीदारी अहम है।
दूसरी तरफ, बल्लभबढ़ के ब्रह्मकुमारी आश्रम में जनसंपर्क अभियान के दौरान ब्रह्मकुमारीज की ओर से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। चुनाव में उन्हें समर्थन देने के प्रति आश्वस्त किया। प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण भाजपा के राज में बहुत ही बड़े स्तर पर हुआ है। महिला सशक्तिकरण के लिए भाजपा से बड़ी सोच किसी की नहीं हो सकती। भाजपा ने हमेशा ही हर क्षेत्र में महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटी को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाकर हरियाणा के साथ-साथ देश का सम्मान बढ़ाया है। मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों को सांझा करते हुए कहा कि देश के अंतिम व्यक्ति तक हर सुविधा पहुंचाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार ने किया है। विकास की अनेकों योजनाएं शुरू करके हर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना से देश के लोगों को आशियाने दिए जा रहे हैं। उज्जवला योजना महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आई है। चाहे लखपति दीदी हों या ड्रोन दीदी। चूल्हा चौका में जीवन बिताने वाली महिलाओं को इस तरह से आगे लाकर समाज में उनका सम्मान बढ़ाया। उन्हें अच्छा रोजगार मिला है।
उन्होंने कहा कि जन धन योजना से गरीबों को लाभ दिया गया है। आयुष्मान भारत योजना से समाज के अंंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का काम किया गया है। मुद्रा योजना से गरीब से गरीब व्यक्ति को लोन उपलब्ध कराकर उनके जीवन स्तर को बेहतर किया गया है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com