Faridabad NCR
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने उठाई प्रदेश कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे नेताओं को दरकिनार करने की मांग

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 6 मार्च। लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं कांग्रेस ओबीसी वर्ग हरियाणा के पूर्व चेयरमैन चौधरी यशपाल नागर ने प्रदेश कांग्रेस में ओबीसी वर्ग को प्रतिनिधित्व देने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि आज के हालातों में ओबीसी वर्ग को नेतृत्व दिया जाना ही कांग्रेस के लिए लाभकारी होगा। क्योंकि भाजपा प्रदेश मेंं विकास की बदौलत नहीं बल्कि ओबीसी का कार्ड खेल राज्य में सत्तासीन हुई है। उन्होंने सीधे-सीधे कहा कि कांग्रेस हाईकमान को हरियाणा को लेकर कठोर और गंभीर होना होगा और ऐसे चेहरों को दरकिनार करना होगा जिनके नेतृत्व में कांग्रेस विधानसभा चुनावों में लगातार हार का मुंह देख रही है। उन्होंने कहा कि अब सही और कठोर निर्णय की जरूरत है जिससे कि प्रदेश के लाखों कांग्रे्रस कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार किया जा सके। उन्होंने सीधे-सीधे कहा कि जनता व कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश देना होगा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ कार्य कर कांग्रेस के साथ गद्दारी करने वालों का भी अब कांग्रेस में कोई स्थान नहीं है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी यशपाल नागर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खडके, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी व राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी, हरियाणा मामलों के प्रभारी बीके हरि प्रसाद व सह-प्रभारी जितेन्द्र बघेल सहित राष्ट्रीय नेतृत्व से मांग की है कि आज प्रदेश के कार्यकर्ताओं में फिर से वही जोश भरना होगा जिससे कि कार्यकर्ताओं को लगे कि अब फिर से कार्यकर्ता का सम्मान हुआ है। उन्होंने सीधे तौर पर प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए दलित नेता को कुर्सी सोंपने के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष व कार्यकारी अघ्यक्ष पद पर ओबीसी वर्ग, जाट, ब्राह्मण व पंजाबी समाज को प्रतिनिधित्व देकर अविलंब जिला स्तर पर संगठन को खडा करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस कमजोर नहीं है बल्कि प्रदेश के नेताओं के अहम के चलते कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटा है और आम जनमानस का विश्वास हटता जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पिछले दस सालों में हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। ये सरकार ना बेरोजगारी पर काबू कर पा रही है, ना महंगाई और अपराध पर। इस सरकार से केवल और केवल भ्रष्टाचारी में लिप्त चंद लोग ही खुश हैं, जबकि आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है फिर भी भाजपाईयों की जुम्लेबाजी और जातिवादी और धर्म की राजनीति का प्रयोग कर लोगों की भावनाओं से खेला जा रहा है, और लोग भावनाओं में बह रहे हैं ऐसे में कांग्रेस आलाकमान को भाजपा की इसी राजनीति का तोड निकालते हुए प्रदेश कांग्रेस के ऐसे बढाधीशों को किनारे करना होगा जो लगातार फेल साबित हो रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आज वक्त संघर्ष का आ गया है इसलिए प्रदेश की जनता के समक्ष उनकी भावनाओं के अनुरूप ही निर्णय लेकर कार्यकर्ता को ही सम्मान देकर जनता के मुददों को उठाने के लिए कार्यकर्ता को ही रण में उतारना होगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल नागर ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि सीईटी और कौशल निगम के नाम पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। हरियाणा का युवा पूरे देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेलने को मजबूर है। भर्तियों में एक के बाद एक घोटाले करके सरकार उनके जले पर नमक छिडक़ रही है। हरियाणा आज महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कर्जे में नंबर-1 पर पहुंच गया। महंगाई आसमान छू रही है। स्कूलों में मास्टर नहीं, अस्पताल में डॉक्टर नहीं, दफ्तर में कर्मचारी नहीं थानों में पुलिस नहीं। गावों में छोटी सरकार के मुखिया अपने हकों के लिए लाठियां खाए बैठेे हैं तो कहीं आशा वर्कर, कहीं मनरेगा मजदूर, कहीं मुआवजे के लिये किसान तो कहीं कोई और वर्ग चारों तरफ लोग धरनों पर बैठे हैं। ऐसे में आने वाले पांच साल कांग्रेस को आगे आकर लोगों का हमदर्द बनना होगा और उन्हें ऐहसास दिलाना होगा कि अब असल कांग्रेस को ही महत्व मिलेगा देखना फिर से हरियाणा में कांग्रेस लौटेगी। उन्होंने कहा कि मेरे जैसे लाखों कांग्रेसी आज कांग्रेस हाईकमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं कि अब उनकी भावनाओं के अनुरूप ही निर्णय लिया जाएगा।