Noida Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सेक्टर 63 स्थित एक होटल के भव्य सभागार में ‘सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट’ दिल्ली द्वारा होली मिलन एवं सम्मान समारोह का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं वरिष्ठ पत्रकार ‘भारत गौरव’ जितेन्द्र बच्चन ने इस अवसर पर कहा कि होली का पर्व हमारी सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक और भारतीयता का प्रतीक है। सभी को एक रंग में रंग देने का यह त्योहार है। होली हमें असत्य पर सत्य की विजय और नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर बढ़ने का संदेश देती है। उन्होंने सामाजिक एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक बंधुओं के बीच मेल-मिलाप बढ़ता है।
होली एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था गान के पश्चात संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता सिंह एवं संस्थापक रवीन्द्र नाथ सिंह के संबोधन से हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. लक्ष्मी शंकर वाजपेयी रहे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में हास्य-व्यंग्य कवि मोहन द्विवेदी, बाबा कानपुरी एवं साहित्यकार ममता किरण शामिल रहे। ममता सिंह एवं रवीन्द्र नाथ सिंह ने सभी का स्वागत-सत्कार करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में होली के गीत-गजल पर लोग खूब झूमे। एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी। साथ ही दिल्ली एनसीआर की नौ विशिष्ट महिलाओं- साहित्यकार ममता किरण, डा रश्मि अभया, सब इंस्पेक्टर प्रीति गुप्ता, सौंदर्य विशेषज्ञ पूजा अवाना, समाजसेवी माहेश्वरी त्यागराजन, नृत्यांगना अनुराधा शर्मा, शिक्षाविद् डॉ विभा चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता रेणु बाला शर्मा एवं स्नेहलता पांडे ‘स्नेह’ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
द्वितीय सत्र में गीत, गजल और कविता पाठ का आयोजन हुआ। रवींद्र नाथ सिंह, ममता सिंह, सस्नेहलता पाण्डेय, ओम प्रकाश सपरा, प्रतिभा सपरा, विनीता सिंह ‘आरुषि’, संगीता झा, अर्चना झा ‘हिना’, अखिलेश मिश्रा ‘दाऊ’, रेनू बाला, मीनाक्षी, मिनाक्षी गुप्ता, बबली सिन्हा, कामिनी समदर्शी, पीके श्रीवास्तव, अपर्णा गर्ग, आरडी शर्मा, अल्पना अग्रवाल, संध्या श्रीवास्तव, बाबा कानपुरी, मोहन द्विवेदी, धर्मदेव सिंह यादव ‘धर्मेश’, मनोज सक्सेना, रश्मि अभया, अनिल ‘मासूम’ एवं रानी मिश्रा ने एक से बढ़कर एक रचनाएं प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। मंच संचलन आरती झा, अनिल मासूम और अर्चना झा ‘हिना’ ने किया।
इस अवसर पर संस्था के संस्था के राष्ट्रीय संयोजक आरडी शर्मा, नोएडा अध्यक्ष प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, सोशल एंड मोटिवेशनल रिक्रिएशन क्लब की अध्यक्ष अनुपमा श्रीवास्तव, गाजीपुर जिलाध्यक्ष धर्मदेव यादव ‘धर्मेश’ नोएडा सलाहकार विनीता सिंह, संस्था की सदस्य बबली सिन्हा, मीनाक्षी गुप्ता, कई समाजसेवी, पत्रकार एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।