Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : नगर निगम फरीदाबाद वार्ड नंबर 13 से भाजपा प्रत्याशी हरि किशन गिरोटी ने चुनाव में जीत हासिल की है। अपनी जीत के बाद, गिरोटी सीधे श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 बजंरग बली का आशीर्वाद लेने पहुंचे। मंदिर के प्रधान डाॅ राजेश भाटिया ने गिरोटी को पगड़ी बांधकर स्वागत किया।
राजेश भाटिया ने कहा, “हमें हरि किशन गिरोटी की जीत पर बहुत खुशी है साथ ही ब्यापार मंडल फरीदाबाद की तरफ से प्रवीन बत्रा जोशी के साथ सभी जीते हुए उम्मीदवारों को बधाई देता हूँ इस जीत के साथ, प्रवीन बत्रा जोशी फरीदाबाद की नई मेयर बन गई हैं। हमे उम्मीद है कि प्रवीन बत्रा जोशी फरीदाबाद के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।
हरि किशन गिरोटी ने कहा, “मैं अपनी जीत के लिए लोगों का आभारी हूं। मैं वार्ड के लोगों के लिए अच्छा काम करने का प्रयास करूंगा।”