Faridabad NCR
आंकड़ों की बाज़ीगरी का नायाब नमूना है नायब सरकार का बजट : मनोज अग्रवाल

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज अग्रवाल ने नायब सरकार के प्रथम बजट को जनविरोधी बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लगातार राज्य को कर्जे में डूबो रही है। हरियाणा पर कर्जा इस सरकार में लगातार बढ़ता जा रहा है और जिस तरह का यह बजट है उससे प्रदेश सरकार पर कर्ज और अधिक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बजट में किसी के लिए भी कुछ नहीं है। यानी एक तरह से इस बजट को शब्दों का मायाजाल ही बताया है, जोकि कर्ज बढ़ाने वाला है। मनोज अग्रवाल ने बल्लभगढ़ के स्थानीय भाजपा विधायक की कार्यशैली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि झूठ और जुमलों के भरोसे तीसरी बार विधानसभा पहुंचने वाले स्थानीय भाजपा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री की निष्क्रियता के चलते ही नायब सरकार के प्रथम बजट से बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र का नाम तक गायब है। बल्लभगढ़ की विभिन्न मांगों को मुख्यमंत्री ने ख़ारिज कर हमारे साथ पक्षपात किया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पेश बजट कोरी भाषणबाजी और भ्रामक आंकड़ेबाजी का मिश्रण है। बजट को हर बार बढ़ा चढ़ाकर दिखाया जाता है। बाद में उसे संशोधित कर कम कर दिया जाता है। ऐसा लगता है मानो सरकार ‘आगे दौड़, पीछे छोड़’ की नीति पर चल रही है। भाजपा सरकार ने रिकॉर्ड बेरोजगारी के इस दौर में भी आर्थिक प्रगति व ढांचागत बजट में तीन प्रतिशत की कटौती कर दी। यही नहीं पिछले साल के मुकाबले शिक्षा का बजट को भी कम कर दिया है। प्रदेश पर कर्ज की मात्रा बढक़र करीब ढाई लाख करोड़ हो चुकी है। इसलिए पिछले साल के मुकाबले इस बार के बजट में कर्ज भुगतान का खर्च बढ़ गया है। इस तरह के बजट और सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते ही प्रदेश में काम धंधे ठप और रोजगार खत्म हैं। ऐसा लगता है कि बजट में की गई घोषणाओं को पूरा करने में सरकार की कोई दिलचस्पी नहीं है। यह बजट प्रदेश के लोगों के लिए किसी भी तरह की राहत वाला साबित नहीं हुआ है। बजट पेश करते समय शोर ज्यादा मचाया गया, जबकि इसमें अधिकतर पुरानी योजनाओं को ही नए तरीके से परोसा गया है।