Faridabad NCR
एनीमेशन एवं मल्टीमीडिया के विद्यार्थियों ने सीखी सिनेमेटोग्राफी और प्रोडक्शन प्रबंधन की बारीकियां

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 19 मार्च। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग द्वारा विद्यार्थियों को उन्नत शैक्षणिक पाठ्यक्रमों के माध्यम से रचनात्मक शिक्षा प्रदान तथा मल्टीमीडिया, एनीमेशन और डिजिटल मीडिया उद्योगों में उत्कृष्टता हासिल करने में अहम भूमिका निभा रहा है।
इसी कड़ी में विभाग द्वारा एनीमेशन और मल्टीमीडिया में बीएससी तथा एमएससी कर रहे 46 विद्यार्थियों के लिए देहरादून में वायरल बग फिल्म्स और मसूरी में कलर्ड चेकर फिल्म एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का औद्योगिक भ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य शैक्षणिक पाठ्यक्रमों के साथ-साथ प्रोफेशनल फिल्म निर्माण के प्रशिक्षण का जोड़ना था ताकि छात्रों को लघु फिल्मों, विज्ञापनों और कॉर्पोरेट वीडियो निर्माण में उपयोग होने वाले अनुप्रयोगों की जानकारी मिल सके।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उद्योग विशेषज्ञों के नेतृत्व में आयोजित व्यावहारिक कार्यशाला में विद्यार्थियों ने प्रोडक्शन वर्कफ्लो, सिनेमैटोग्राफी और परियोजना प्रबंधन की जानकारी हासिल की। इस दौरान सिनेमेटोग्राफी पर निर्देशक और सिनेमेटोग्राफर श्री नवीन जोशी द्वारा मास्टर क्लास का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने कैमरा संचालन, लाइटिंग और शॉट रचना सहित दृश्य कहानी कहने की तकनीकों पर चर्चा की गई। इसी दौरान प्रोडक्शन मैनेजर अनुजा ने विद्यार्थियों के साथ फिल्म परियोजनाओं के प्रबंधन, बजट बनाने और बड़े पैमाने पर निर्माणों के समन्वय पर विशेषज्ञता साझा की, जिससे छात्रों को उद्योग की तार्किक चुनौतियों से निपटने के लिए मार्गदर्शन मिला। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने करियर के अवसरों की जानकारी भी हासिल की, जिसमें कलर्ड चेकर फिल्म एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने छात्रों को प्रोडक्शन आर्टिस्ट के रूप में इंटर्नशिप ऑफर की।
प्रशिक्षण कार्यक्रम पर अनुभव पर साझा करते हुए छात्रा आकांक्षा शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उसे निर्देशक और सिनेमेटोग्राफर नवीन जोशी की मास्टर क्लास में सिनेमेटोग्राफी के पीछे की सूक्ष्म कलात्मकता को जानने का अवसर मिला। लाइव प्रोडक्शन प्रक्रियाओं को देखने से आत्मविश्वास बढ़ा और फिल्म निर्माण को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिली। एक अन्य छात्रा अंजलि ने कहा, प्रोडक्शन प्रबंधन में प्रोडक्शन मैनेजर अनुजा ने बहुमूल्य जानकारी साझा की, जो उसे करियर को दिशा देने में मदद करेगी।
कंप्यूटर एप्लीकेशन की विभागाध्यक्ष डाॅ शिल्पा सेठी ने बताया कि विभाग की यह पहल उद्योग-अकादमिक साझेदारी को बढ़ावा देने और छात्रों को बेहतर शिक्षण अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी ताकि वे वास्तविक दुनिया की चुनौतियों और रुझानों से अवगत हो सके। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग नवाचार, सहयोग और उत्कृष्टता के माध्यम से फिल्म निर्माताओं, एनिमेटरों और डिजिटल मीडिया पेशेवरों को तैयार करने की दिशा में समर्पित होकर कार्य कर रहा है।