Faridabad NCR
फेक APK फाईल भेज फ्राड करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने 3 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपी कर रहे है UPSC की तैयारी

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आज के तकनीकी दौर में टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसमें साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसे ही एक मामला में पी.एम. किसान के नाम पर फेक APK फाइल भेज फ्राड करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपी विकाश, कौशल व मधुसूदन को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेन्ट्रल में श्याम कालोनी पार्ट-2, फरीदाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके मोबाइल नंबर पर एक “पी.एम किसान” के नाम से APK फाईल का लिंक आया। जब उसने उस पर क्लिक किया तो उसके फोन ने काम करना बंद कर दिया। जब उसका फोन चला औऱ उसने चैक किया तो उसे पता चला कि उसके खाता से मोबाईल को हैक कर 2,00,000/- रू निकाल लिये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया ।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विकास वासी गाँव दुधौली, जिला बहराडच, उतर प्रदेश, कौशल वासी पूर्णिया बिहार व मधुसूदन उर्फ गोलु वासी आनंद नगर कालोनी, झारखण्ड हाल ओल्ड राजेन्द्र नगर, दिल्ली को ओल्ड राजेन्द्र नगर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
पुछताछ मे सामने आया कि तीनों आरोपी ओल्ड राजेन्द्र नगर दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रहे है तथा ठगों को खाता उपलब्ध कराते हैं। आरोपी विकाश ने पुर्व में गिरफ्तार बंशीलाल का खाता लेकर मधुसूदन व कौशल को दिया था तथा इन दोनों ने खाता को आगे ठगों दे दिया था। अधिक पुछताछ के लिए आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
मामले में एक आरोपी जुडो कोच बंशीलाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है।