Faridabad NCR
Cash earn points के जरिए क्रेडिट कार्ड का बिल कम करवाने का झांसा देकर ठगी के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार साइबर ठगों पर कार्रवाई की जा रही है। कैश अर्न पॉइंट्स दिलाकर क्रेडिट कार्ड का बिल कम करने के नाम पर ठगी करने के एक मामले में कार्यवाही करते हुए साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने आरोपी सौरभ मांझी(25) को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लबगढ़ में सैक्टर-65 फरीदाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक अंजान नंबर से फोन व वाट्सअप कॉल आया, जिसमें ठगो द्वारा कैश अर्न प्वाइंट के जरिए क्रेडिट कार्ड बिल को 10,000 रुपए कम करने बारे बतलाया गया, इसके बाद ठगों ने वाट्सअप पर एक लिंक भेजकर एप डाउनलोड करने को कहा तथा फिर शिकायतकर्ता से ठगों ने वेरिफिकेशन कोड पूछा गया जिसे बताने के बाद शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से 1,49,250 रूपये कट गए। जिस शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने एक आरोपी सौरभ मांझी (25) वासी सतना मध्य प्रदेश हाल सेक्टर 37 गुरुग्राम को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर ठगी का काम करता है, ठगो द्वारा रिवार्ड्स पॉइंट्स के जरिए क्रेडिट कार्ड बिल कम करने के लिए कॉल की जाती है फिर उसके बाद वाट्सएप पर एप्लीकेशन लिंक भेजा जाता, जब कस्टमर द्वारा वह एप्लिकेशन फॉर्म भर दिया किया जाता है तो ठगों के पास क्रेडिट कार्ड का एक्सेस आ जाता है और ठगो द्वारा कस्टमर के पैसों को अपने किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। आरोपी ने बतलाया कि वह कॉल करता है तथा उसका एक अन्य साथी फर्जी लिंक बनाकर देता है।
आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।