Faridabad NCR
शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 14,20,500 रूपये की धोखाधड़ी करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आजकल के तकनीकी के दौर में टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसमें साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। जिनके मामले फरीदाबाद में भी सामने आ रहे हैं। ऐसे ही शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने के एक मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपी विकाश(22), राहुल(24) व संजय(25) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर 15 निवासी एक महिला ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह सोशल मीडिया पर सर्फिंग कर रही थी, जिस पर शेयर ट्रेडिंग का विज्ञापन देख में एक वाट्सअप ग्रुप में जुड़ गई। जिसका नाम किसी प्राइवेट बैंक के नाम पर था तथा ग्रुप की कॉर्डिनेटर व एक मेंटर ने खुद को प्राइवेट बैंक का मेंबर बताया और अपना आइडेंटिटी कार्ड भी दिखाया। जो कि वाट्सअप ग्रुप में सभी मेंबर शेयर मार्केट में पैसा लगाकर अच्छा लाभ कमा रहे थे। शिकायतकर्ता के द्वारा ग्रुप कॉर्डिनेटर से इंक्वायरी करने के बाद उन्होंने कथित निजी बैंक का SEBI के साथ रजिस्ट्रेशन दिखाया तथा अपना मुख्यालय मुंबई में बताया।जिसके बाद शिकायतकर्ता ने शेयर मार्केट में निवेश करने की रुचि दिखाई तो कथित ठगो ने शिकायतकर्ता से एक ऐप डाउनलोड करवाई जिसको यह निजी बैंक का इंटरनल इंस्टीट्यूशनल अकाउंट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बताया। जिसके बाद शिकायकर्ता ने पहले दिन ठगो के कहने पर एक कंपनी के IPO के रूप में 1.5 लाख रूपये लगाए।तथा IPO लिस्टेड होने के बाद 87000 हजार का लाभ कमाया जब शिकायतकर्ता ने लाभ की रकम निकालनी चाही तो ठगो द्वारा 30 परसेंट कमीशन मांग गया जो शिकायतकर्ता द्वारा दे दिया गया जिसके बाद उसे लाभ के 85000 रूपये प्राप्त हो गए इसी क्रम में शिकायतकर्ता ने फिर 6 लाख रुपये IPO में निवेश किए और 2 लाख रूपये 30 परसेंट कमीशन देकर निकाल लिए। फिर ठगो द्वारा शिकायतकर्ता को कोर ग्रुप में जोड़ा गया जिसके लिए शिकायकर्ता को 30 लाख रुपये निवेश करने की शर्त रखी गई।तथा इस पर 30 परसेंट टैक्स के रूप में जमा करने को कहा।जो कि अल्पकालिक आय पर अग्रिम टैक्स जमा करने का कोई नियम नहीं है इस बात पर शिकायतकर्ता को शक हुआ जब शिकायकर्ता ने अपने निवेश के पैसे निकालने चाहे तो नहीं निकाल पाई तथा इस प्रकार शिकायतकर्ता ने कुल 17,05,500 रूपये का निवेश किया जिसमें 2,85,000 रूपये की निकासी प्राप्त हुई तथा 14,20,500 की ठगी हो गई।जिस संबंध में साइबर थाना सेंट्रल में ठगी का मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए विकाश तेतरवाल(22)वासी कुमाचन राजस्थान,राहुल टेलर(24) व संजय वासी मकराना राजस्थान को जयपुर से गिरफ्तार किया है
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विकाश(22) खाताधारक है जिसने अपना खाता आगे कमीशन पर बेच दिया था।
वहीं आरोपी राहुल(24) व संजय(25) ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। दोनों आरोपी जयपुर के किसी कॉल सेंटर में साथ काम कर चुके है। जिन्होंने खाता को आगे ठगो को उपलब्ध करवाया था। आरोपी विकास के खाते में ठगी के 1 लाख 25 हजार रूपये आए थे।
आरोपियों से अधिक पूछताछ के लिए माननीय न्यायालय में पेश कर 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है