Faridabad NCR
लगातार दो वर्ष टीबी मुक्त रही तीन ग्राम पंचायत सहित सराहनीय प्रयास पर अन्य 42 सरपंच सम्मानित

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 03 अप्रैल। टीबी मुक्त अभियान के द्वारा प्रदेश सहित देश को भी टीबी मुक्त बनाना है और यह तभी संभव होगा जब समाज का प्रत्येक वर्ग इस अभियान में जुड़कर अपना सहयोग करे। यह बात उपायुक्त(डीसी) विक्रम सिंह ने आज सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में आयोजित टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम में कही। टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम में जिला फरीदाबाद की टीबी मुक्त पंचायतों को पुरस्कृत किया गया जिनमें ग्राम पंचायत जुन्हैड़ा, भटपुरा और खेड़ा को टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए रजत पदक और साथ ही 42 ग्राम पंचायतों को कांस्य पदक देकर सम्मानित किया।
डीसी विक्रम सिंह ने सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों की प्रशंसा करते हुए आगे भी टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम में अपना योगदान देने के लिए कहा और साथ ही सभी ग्राम सरपंचों से नशा मुक्त हरियाणा अभियान में अपने गांवों की सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गावों में नशे के विरुद्ध जागरूक बनें। किसी मामले में प्रशासनिक कार्रवाई की आवश्यकता पर तुरंत शिकायत दें इससे दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी 10 अप्रैल को जिला में आने वाली साइक्लोथोन 2.0 में ज्यादा से ज्यादा जुड़े साथ ही अपने ग्राम पंचायत की महिलाओं को भी इस साइकिल यात्रा यात्रा में जोड़े ताकि प्रदेश सरकार का नशे के खिलाफ यह संदेश हर वर्ग में जाए |
उन्होंने सभी ग्राम सरपंचों को बताया कि प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन अवैध तरीके से होने वाले गर्भपात के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इन मामलों में लिप्त पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। यदि किसी भी क्षेत्र में ऐसा होता है तो वह उसकी जानकारी संबंधित अधिकारी को दे और अगर उस पर कार्रवाई न हो तो तुरंत उच्च अधिकारी को सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। कार्यक्रम के अंत में डीसी विक्रम सिंह ने सभी को टीबी मुक्त भारत में सफल भागीदारी के लिए शपथ दिलायी।
बैठक में सीएमओ डॉ जयंत आहूजा, डीडीपीओ प्रदीप कुमार सहित विभिन्न ग्रामों के सरपंच एवं सम्बन्धित अधिकारी शामिल रहे।