Faridabad NCR
महिला की फोटो एडिट कर फेक फेसबुक अकाउंट बनाने वाले को साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने दबोचा

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ़ कुशलपाल के द्वारा अपराधिक मामलों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशानिर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपी बापीदास(30) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 22 मार्च को वजीरपुर रोड नहर पार फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि किसी अंजान व्यक्ति ने उसकी पत्नी की फोटो लगाकर फेक फेसबुक अकाउंट बनाया है तथा उसकी पत्नी की फोटो के साथ एडिटिंग कर अश्लील बनाकर उसके पास व उसके जानकारी के लोगों के पास भेज रहा है जिस संबंध में साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया
मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपी बापीदास(30) वासी मुर्शिदाबाद वेस्ट बंगाल हाल गोविंदपुरी दिल्ली को गिरफ्तार किया है
आरोपी ने पूछताछ में बतलाया कि जिस महिला की फेक आईडी बनाई है वह महिला उसकी एक्स पत्नी है जिसने किसी और से शादी कर ली है तथा आरोपी ने भी दूसरी शादी कर ली है। आरोपी का उद्देश्य केवल उसकी पूर्व पत्नी बदनाम करने का था। जिसके लिए आरोपी ने महिला के नाम से फेक फेसबुक अकाउंट बनाया तथा फोटो एडिट कर फेसबुक स्टोरी पर लगता था।
आरोपी को पूछताछ के बाद माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।