Faridabad NCR
गोदाम से 8 लाख रुपये का स्क्रेप चोरी करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 17 दिसंबर को विष्णु वासी सेक्टर-9 फरीदाबाद ने पुलिस चौकी संजय कॉलोनी सेक्टर-23 में दी अपनी शिकायत में बतलाया कि उसका सरुरपुर फ्रेंडस कम्पलैक्स में एल्युमिनियम स्क्रैप का गोदाम है। 16 दिसम्बर को गोदाम में करीब 42 टन स्क्रेप खाली हुआ था, 17 दिसम्बर को देखा तो गोदाम से 15 से 20 टन एलमूनियम स्क्रैप चोरी हुआ मिला, जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने कार्यवाही करते हुए अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर नासीर हुसैन वासी पर्वतीय कालोनी सारन को गुड़ईयर चौक सैक्टर 8 फरीदाबाद एरिया से गिरफ्तार किया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह कबाड़ी का काम करता है तथा अपने साथियों के साथ प्लानिंग करके इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी नासीर हुसैन व श्रवण ने प्लालिंग की थी। श्रवण ने पहले सिक्योरीटी गार्ड़ के रुप में कम्पनी में ज्वाइन किया तथा मौका मिलने पर अपने साथी नासीर हुसैन के साथ मिलकर 16 दिसम्बर को सरूरपुर स्थित फ्रेंडस कम्पलैक्स में बने एक गोदाम से 8 लाख रुपये के एल्युमिनियम स्क्रैप को अपनी गाड़ी में डालकर चोरी करके ले गए। आरोपी पहले भी इसी प्रकार से वारदातों को अंजाम दे चुके है।
मामले मे अधिक पुछताछ के लिए आरोपी नासीर हुसैन को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
श्रवण व सागर को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है । जिनसे 8 फर्जी पहचान पत्र, 12 फोन व 6000/-रुपये बरामद किये गए थे।