Faridabad NCR
फरीदाबाद पुलिस का शराब तस्करों पर प्रहार, 2400 पव्वे शराब देसी बरामद, होंडा सिटी कार भी जब्त, थाना सूरजकुंड की कार्रवाई

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी कड़ी में कार्यवाही करते हुए थाना सूरजकुंड की टीम ने 2400 पव्वे शराब देसी बरामद कर, एक होंडा सिटी कार को जब्त किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 अप्रैल को थाना सूरजकुंड की टीम को सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति होंडा सिटी कार में शराब लेकर शूटिंग रेंज सूरजकुंड जंगल के रास्ते से होते हुए दिल्ली जाएगा, जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना सूरजगढ़ की टीम ने नाकाबंदी कर एक होंडा सिटी कार से 48 पेटी शराब देसी कुल 2400 पव्वे बरामद किए, जिस पर थाना सूरजकुंड में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। पुलिस नाकाबंदी को देखकर गाड़ी चालक नाका से पहले ही गाड़ी को छोड़कर जंगल में भाग कर फरार हो गया था।