Faridabad NCR
टेलीग्राम टास्क के माध्यम से 11,45,473 रूपये की धोखाधड़ी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर 10 निवासी एक महिला ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया की 14 दिसंबर 2024 को उसके वाट्सअप पर एक अंजान नंबर से मैसेज आया जिस पर पार्ट टाइम जॉब लिखा हुआ था वाट्सअप मैसेज के लिंक पर क्लिक करने के बाद शिकायकर्ता एक टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ गई।जिसके बाद उसे 3 वीडियो देखने लिए कहा गया वीडियो देखने के बाद 179 रूपये शिकायतकर्ता के बैंक अकाउंट में आ गए।इसके बाद मुझे प्रीपेड टास्क करने के लिए कहा गया जिसके लिए शिकायतकर्ता ने 1000 रूपये ठगो के द्वारा बताए अकाउंट में डिपॉजिट किए तथा टास्क करने के बाद 1300 रूपये वापिस मिल गए। इस तरह अलग अलग ट्रांजैक्शन के जरिए शिकायतकर्ता ने टास्क के रूप में कुल 11,45,473 रूपये निवेश किए तथा जब निकालने चाहे तो नहीं निकाल पाई। जिस संबंध में साइबर थाना बल्लभगढ़ में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज हुआ।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ़ द्वारा कार्रवाई करते हुए शुभम चौधरी (25) वासी सीकर राजस्थान राहुल(22) वासी सीकर राजस्थान व अजित(21) वासी सीकर राजस्थान को सीकर से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शुभम अकाउंट होल्डर है जो B.sc नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा है तथा शुभम ने कमीशन के लालच में आकर अपना खाता राहुल को बेच दिया था आरोपी राहुल ने ये खाता कमीशन पर अजीत को बेच दिया था आरोपी अजीत ग्रेजुएट है
आरोपी राहुल,अजीत के मामा का लड़का है तथा तीनों आरोपी सीकर में रहकर CGL एग्जाम की तैयारी करते है खाते में ठगी के कुल 70,000 रूपये आए थे।
आरोपियों से अधिक पूछताछ के लिए माननीय न्यायालय में पेश कर 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है