Faridabad NCR
संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम में विद्यार्थी उज्जवल भविष्य शिविर का हुआ समापन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 13 अप्रैल। भाकरी स्थित संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम में विद्यार्थी उज्जवल भविष्य शिविर का तीसरा एवं अंतिम दिन था यह शिविर आश्रम के संचालक रमाभाई के सानिध्य में संपन्न हुआ इस शिविर में हरियाणा एनसीआर दिल्ली के लगभग हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया यह शिविर 3 दिन चला इस शिविर में विद्यार्थियों को याद शक्ति बढ़ाने के लिए भ्रामरी प्राणायाम, अनुलोम -विलोम, ध्यान जप, त्रिकाल संध्या तथा 12 प्रकार के सूर्य नमस्कार अनेक प्रकार के योग एवं स्वास्थ्य संबंधी कई प्रकार की मुद्राएं एवं योगासन, श्लोक का पाठ आदर्श महापुरुषों की एवं ऋषि मुनियों की जीवन चरित्र, वीर पुरुषों की गाथा तथा भारतीय संस्कृति के सिद्धांतों वेद पुराणों की गाथा का पठन-पाठन कराया गया।
विद्यार्थी परीक्षा में सफल कैसे हो, माता-पिता, गुरु का आदर कैसे करना, जन्म दिवस कैसे मनाना, जीवन शिष्टाचार तथा जीवन उपयोगी नियम की शिक्षा आदि के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा एक पाप पुण्य नाटिका का भी मंचन किया गया। इस नाटिका को सभी ने बहुत ही सराहा। इसके पश्चात शिविर में प्रतियोगिताओं में अग्रिम विद्यार्थियों को पारितोषिक भी किया गया यह पुरस्कार आज के मुख्य अतिथियो द्वारा दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एमसीएफ की ज्वाइंट कमिश्नर स्वप्निल पाटिल एवं उनकी धर्मपत्नी मोनिका पाटिल भी मौजूद थे। इनके अलावा वार्ड नंबर 13 के पार्षद श्री हरिकिशन गरोटी, बीजेपी प्रदेश कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा, संजय शर्मा समाजसेवी एवं शिव शंकर सेवादल के ऊपप्रधान तथा सुनील भाटिया जी (कार्यकर्ता शिव सेवा शंकर दल) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इन सभी गण मान्य व्यक्तियों ने बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं पुरस्कृत किया। इस अवसर पर संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम के कई सेवादार जगदेव राणा, राकेश महाजन, मुकुल भाई, वसुंधरा बहन, सुमन बहन, ममता राघव, प्रभु दयाल खट्टर, दिव्या बहन, हनीष आहूजा, मनोज भाई, वीएस भंडारी जी, श्याम बंगा आदि मौजूद थे।