Faridabad NCR
ऑनलाईन ऑर्डर कर धोखाधडी करने के मामला में अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने 2 आरोपियों को काबू किया

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अभिषेक वासी महरौली नई दिल्ली ने थाना पल्ला में दी अपनी शिकायत बताया कि वह प्राईवेट कम्पनी में काम करता है, उनकी कम्पनी ऑनलाईन खरीदे सामान को ग्राहको तक पहुचाने का काम करती है। 10 अप्रैल को उनकी कम्पनी को दो प्रोसेसर डिलिवरी का मैसेज आया, जिसके बाद जब डिलिवरी बॉय सामान देने गया तो ग्राहक ने पल्ला पुल के पास बुलाया, पल्ला पुल पहुंचने के बाद डिलीवरी बॉय ने ग्राहक को सामान दिया, ग्राहक ने सामान को खोलने का बहाना कर प्रोसेसर को बाक्स से निकाला औऱ डिलिवरी बॉय को चकमा देकर वहां से फरार हो गया। जिसकी शिकायत पर संबंधित धाराओ मे थाना पल्ला में मामला दर्ज किया गया।
उन्होने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने आरोपी मोनू व रोहित वासी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी चचेरे भाई है। आरोपी मोनू जिम चलाता है वहीं रोहित की डेयरी है। दोनों गाजियाबाद के रहने वाले है औऱ वही से किसी अंजान पता पर सामान ऑर्डर करते और जिस दिन सामान डिलिवर होता उस दिन वहां जाकर डिलिवरी बॉय के साथ हेराफेरी करके वहां से फरार हो जाते थे।
पुछताछ के बाद आरोपियों से 2 प्रोसेसर और सामान ऑर्डर के लिए प्रयोग किया गया मोबाईल फोन बरामद किया है।
दोनो आरोपियों को पुछताछ के बाद जेल भेजा।