Faridabad NCR
इंवेस्टमेंट एप में पैसे निवेश कराने के मामले में साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा शहर में साइबर अपराध पर कार्रवाही के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत थाना साइबर सेन्ट्रल की पुलिस टीम ने इंवेस्टमेंट एप में निवेश कराकर ठगी करने के मामले में 2 आरोपी जेनूद्दीन व विकास को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराध थाना सेन्ट्रल में सेक्टर-17 निवासी एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में 22 नवंबर 2024 से 9 जनवरी 2025 तक INM वेलोसिटी ऐप पर धीरे-धीरे निवेश किए गए 75.83 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया। जिस पर थाना साइबर सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने कार्रवाही करते हुए आरोपी जेनूद्दीन वासी गाँव सहदुहलेपुर, गोपालगंज, बिहार व विकास वासी कुशीनगर उ,प्र. को कुशीनगर से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी ठगों को खाता उपलब्ध करवाते थे। इनके द्वारा जगदीप का खाता आगे ठगों को दिया गया था, इस खाते में ठगी के डेढ़ लाख रुपए आए थे। खाताधारक जगदीप को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
अधिक पुछताछ के लिए दोनों आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।