Faridabad NCR
वाहन चोरी के मामले में थाना मुजेसर की टीम ने 2 आरोपियों को किया काबू, मोटरसाईकिल बरामद

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त NIT के दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी के एक मामले में पुलिस थाना मुजेसर की टीम ने आरोपी शिवम(22) व नवीन(24) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुनफैद निवासी गांव लधियापुर फरिदाबाद ने पुलिस थाना मुजेसर मे दी शिकायत में बतलाया कि वह पंजाब जनरल इंडस्ट्रीज फरीदाबाद में काम करता है और 12 अप्रैल को उसने अपनी मोटरसाईकिल को कम्पनी के बाहर पार्किग में खडा किया था। जब शाम को डयुटी से घर जाने के लिए उसने मोटरसाईकिल को देखा तो नही मिली कोई चोरी करके ले गया। जिस पर थाना मुजेसर में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गय़ा।
उन्होने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना मुजेसर की टीम ने आरोपी शिवम वासी 22 फुट रोड संजय कालोनी, नवीन वासी गाव महनाथपुर, मधुबनी, बिहार हाल सैक्टर-23 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में पाया गया कि दोनों आरोपी पहले इसी कम्पनी में काम करते थे, लेकिन अभी कुछ समय से बेरोजगार थे। आरोपी शिवम मोटरसाईकिल चोरी के लिए पार्किग के अंदर गया और अपने साथी नवीन को गेट पर निगरानी के लिए खडा किया। जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपियों से पुछताछ के बाद मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। बाद पुछताछ दोनो आरोपियों को जेल भेजा दिया गया।