Faridabad NCR
नशा के इंजेक्शन उपलब्ध कराने वाले आरोपी को अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दे कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ नशा तस्करों पर भी लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने नशा के इंजेक्शन उपलब्ध कराने वाले आरोपी पप्पुदीन को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 5 फरवरी को आरोपी शाहदत को नशा के इंजेक्शन सहित अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने गिरफ्तार किया था। शाहदत ने बताया था कि वह नशा के इंजेक्शन को पप्पुदीन वासी नेहरू कॉलोनी, फरीदाबाद से खरीद कर लाया था।
मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा टीम ने पप्पुदीन को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि नशा के इंजेक्शन आरोपी शाहदत को बेचे थे। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।