Faridabad NCR
डवलपमेंट के कार्य को लेकर भी निर्देश कार्य में ना बरती जाए कोताही : निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद नगर निगम कमिशनर ए मोना श्रीनिवास ने आज निगम के अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने हरियाणा सरकार के आगामी 15 जून तक सभी नालों की सफाई और सड़क की मरम्मत के भी दिशा निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि बारिश के समय से पहले ही आगामी 15 जून तक सभी ड्रेनेज की सफाई करना सुनिश्चित किया जाए। ताकि बरसात के दिनों में शहरवासियों को कोई परेशानी झेलनी ना पड़े।
बैठक में एडिशनल कमिश्नर स्वप्निल रवीन्द्र पाटिल, ओल्ड नगर निगम जोन से जॉइंट कमिश्नर राजेश कुमार, एनआईटी ज़ोन के जॉइंट कमिश्नर हितेंद्र कुमार, जॉइंट कमिश्नर बल्लभगढ़ करण भदौरिया के अलावा इंजीनियरिंग ब्रांच से अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की लाल डोरा सर्टिफिकेट के कार्य को तेज गति से पूरा करना, प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी और नगर निगम द्वारा किए जाने वाले डेवलपमेंट के कार्यों को लेकर भी बैठक में विस्तार से चर्चा कर सभी कार्य को सुचारु रूप से शुरू कराने की बाबत दिशा निर्देश दिए हैं। बैठक में कहा गया ही है कि चले हुए किसी भी कार्य में लापरवाही न बरतें और शहर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, इसके अलावा सड़को पर दिखाई देने वाले गड्ढों की मरम्मत कर सही कराने के निर्देश दिए हैं।