Faridabad NCR
सेक्टर 10/11 डिवाइडिंग पर हुए रोडरेज के मामले में 3 आरोपियों को 48 घंटे में किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : विजय कुमार वासी सैक्टर-10 फरीदाबाद ने पुलिस चौकी सेक्टर-11 में दी अपनी शिकायत बताया कि नूँहू कोर्ट में स्टेनोग्राफर तैनात है, 15 अप्रैल को जब वह डयुटी से घर वापिस आ रहा था तो एक स्कॉर्पियो गाडी वाले ने उसकी कार को टक्कर मारी। जिसमें तीन लडके बैठे थे, जब वह उनसे बात करने गया तो उन लडको ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और उसका मोबाइल फोन छीन लिया तथा उसकी गाडी के ऊपर चढ़कर, गाडी का शीशा तोड दिया। जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 8 में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर-11 की टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रितिक चपराना(23), तरुण (19) व भुपेंद्र (21) वासी पर्वतीय कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार कर लिया है।
पुछताछ में पता चला कि तीनों आरोपी हवाबाजी में गाडी को घुमा रहे थे और गाडी की स्पीड ज्यादा होने के कारण काबू नही हो पाई तथा उनकी गाडी दुसरी गाडी के साथ टकरा गई।और जब दूसरी गाड़ी का चालक उनके पास आए तो उसके साथ मारपीट की और गाड़ी के शीशे फोड़ दिए तथा उसका फोन छीन लिया तथा पर्स गाड़ी में से उठा लिया।
पुलिस चौकी सेक्टर 11 की टीम ने छीना गया फोन व पर्स बरामद कर लिया है तथा दुर्घटना करने वाली स्कार्पियो गाडी को भी जब्त किया है।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है.