Faridabad NCR
टाउन नंबर 2 में हुए एक लड़ाई झगड़ा में हाथ पैर तोड़ने के मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 30 मार्च को गांव सारन फरीदाबाद वासी गुलशन ने पुलिस चौकी टाउन नंबर 2 में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि मोबाईल का काम करता है। 29 मार्च को रात्री समय करीब 9 बजे उसकी महिला मित्र के भाई अमन सिकारी का फोन आया और कहा कि बैठ कर बात करते है जिसके बाद शिकायतकर्ता अमन सिकारी से मिलने टाउन नंबर 2, C ब्लाक पहुचा जहां अमन सिकारी, उसके पिता व 3-4 लडके पहले से ही शिकायतकर्ता का इंतजार कर रहे थे, जिन्होंने एकदम मशवरा होकर रौड व डंडे से हमला कर दिया। जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गया था। जिस संबंध में थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी टाउन नंबर 2 की टीम ने आगे कार्रवाई करते हुए दो और आरोपी राकेश कुमार वासी ज्वाहर कॉलोनी व कमल कांत वासी न्यु जनता कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
मामले में पुछताछ के दौरान पता चला था कि गुलशन आरोपी राकेश की बेटी को परेशान करता था। इसलिए आरोपी ने अपने बेटे अमन, अमन के साले किशन व अन्य के साथ मिलकर 29 मार्च की रात को गुलशन को लाठी डंडों से पीटा।
दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।