Faridabad NCR
फरीदाबाद पुलिस का अवैध हथियार रखने वालों पर प्रहार, अलग-अलग मामलों में 4 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच की टीमों ने 4 आरोपियों को 3 देसी कट्टा, 1 देसी पिस्तोल व 2 कारतूस सहित गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 अप्रैल को क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने रोहित (24) वासी गांव मुझेडी बल्लभगढ़ को एक देसी पिस्तोल व 1 कारतूस के साथ IMT-टी प्वाइंट सेक्टर 68 फरीदाबाद से, क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने सोनू (28) वासी नीलम पुल झुग्गी को नया पल्ला पुल एरिया से एक देसी कट्टा सहित, क्राइम ब्रांच DLF की टीम ने मनोज (38) वासी डबुआ कालोनी फरीदाबाद को सराय बाईपास के पास से एक देसी कट्टा सहित व क्राइम ब्रांच बार्डर की टीम ने शिव शंकर (28) वासी तिलपत पल्ला फरीदाबाद को हरकेश नगर पल्ला से 1 देसी कट्टा व 1 कारतुस सहित गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में शास्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।