Faridabad NCR
कम्पनी सुपवाइजर को पीटने के मामले में थाना सैंट्रल की टीम ने 3 आरोपियों को किया काबू

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि मूलचन्द वासी गॉव अटाली, फरीदाबाद, एस्कोर्ट कम्पनी में सुपवाइजर के पद पर है उसने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 11/12 अप्रैल की रात को जब वह डयूटी करके घर जाने के लिए निकला तो कम्पनी के गेट पर ही कुछ कर्मचारियों ने उसे रोक लिया। जिनके हाथ में लाठी-डंडे, सरिया और कुल्हाडी थी। जहां पर उन्होंने उसके साथ मार पिटाई की। जिसकी शिकायत थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि थाना सैंट्रल की टीम ने आरोपी कमल(29) वासी गाँव मिर्जापुर जिला उन्नाव हाल सेक्टर-4, प्रकाश(21) वासी गाँव सलेमपुर जिला सिवान बिहार हाल सेक्टर-8 व शिवम(19) वासी गाँव सिही फरीदाबाद को गिरफ्तार किया गया है।
पुछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी एस्कोर्ट कम्पनी में काम करते थे और उनकी काफी बार सुपरवाइजर से काम को लेकर बहस हो चुकी थी। जिसकी रंजिश रखते हुए तीनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसको पीटने की योजना बनाकर पीटा था।