Faridabad NCR
गांव सोतई आईएमटी में हुए लड़ाई झगड़े के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, झगड़े में लगी चोटों से युवक की मृत्यु

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि गांव सोतई वासी प्रेमचंद ने थाना सदर बल्लभगढ में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके लडके गौरव का रिश्ता त्रिखा कॉलोनी में रहने वाली एक लडकी के साथ तय हुआ था। रिश्ता होने के कुछ दिन बाद उसके लडके को तिगांव के रहने वाले दो लडके सौरव और सोनू ने कहा था कि उस लडकी के साथ शादी ना करे और उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद दोनों पक्षों का आपस में समझौता हो गया, जिसके बाद 15 अप्रैल को गौरव की लगन सगाई सम्पन हो गई। 17 अप्रैल को उसका बेटा गौरव किसी काम से घर से बाहर गया था, जब वह घर वापिस लौट रहा था तो गांव के मोड IMT के पास सौरव, सोनू व अन्य ने उसे रूकवाकर मारपीट की। जिस शिकायत पर थाना सदर बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। 19 अप्रैल को इलाज के दौरान गौरव मृत्यु हो गई। जिस पर अभियोग में हत्या की हत्या की धारा जोड़ी गई।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर बल्लभगढ़ की टीम ने आरोपी सौरव वासी तिगांव व सोनू वासी घिटोरा, बागपत हाल तिगांव को IMT गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग गाड़ी को भी बरामद किया है।
पुछताछ में सामने आया कि जिस लड़की से गौरव की शादी होनी थी उस लड़की के साथ आरोपी सौरव का पिछले 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह उससे शादी करना चाहता था परंतु उसके घर वालो ने उसका रिश्ता गौरव के साथ तय कर दिया था। जिसकी रंजिश रखते हुए उसने पहले गौरव को शादी करने से मना किया था लेकिन जब उसका रिश्ता पक्का हो गया तो उससे यह बात सहन नही हुई और 17 अप्रैल को आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गांव सोतई के मोड पर गौरव की गाड़ी के सामने गाड़ी लगाकर रुकवाया और गौरव को पीटा।
उन्होंने आगे बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर अधिक जानकारी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।