Faridabad NCR
ऑनलाइन ऑर्डर की पेमेंट करवाकर ठगी के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर ठगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में साइबर थाना सेंट्रल की टीम में कार्रवाही करते हुए ऑनलाइन ऑर्डर की पेमेंट कराकर ठगी करने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि फ्रैंडस कॉलोनी फरीदाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेट्रल में शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि उसने फ्लिपकार्ट से एक फोन ऑर्डर किया था। जिस दिन फोन डिलीवर होने वाला था उस दिन उसके पास कॉल आया कि उसको फोन की पेमेंट करनी होगी। जिसके लिए ठगों ने उसके पास QR कोड भेजा, जिसपर शिकायतकर्ता ने 25,000/-रू की पेमेंट कर दी। जब फ्लिपकार्ट का डिलिवरी बॉय फोन डिलिवर करने आया तो उसने फोन का पेमेट करने बारे कहा तो शिकायतकर्ता ने कहा उसने पेमेंट कर दिया लेकिन डिलिवरी बॉय द्वारा फ्लिपकार्ट पर कोई पेमेंट ना होने की बात कही। जिसक बाद शिकायतकर्ता को पता चला के उसके साथ फ्राड हुआ है। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं मे मामला दर्ज किया गया।
उन्होने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि आरोपी जमशेद वासी शास्त्री नगर कविनगर, गाजियाबाद उतर प्रदेश को गाजियाबाद से, आशुतोष महमना वासी न्यु एकता नगर मेरठ उतर प्रदेश हाल सेक्टर-16 नोएडा, पिन्टू पाल वासी रोशनपुर डोरली मेरठ उतर प्रदेश, नीतेश सिह वासी पल्लव पुरम मेरठ उतर प्रदेश को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी जमशेद खाताधारक है और अन्य तीनों आरोपी कॉलिंग का काम करते थे।
आरोपियों से कॉलिग के लिए प्रयोग किए जाने वाले फोन और SIM को बरामद किया गया है। आरोपियों को पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।