Faridabad NCR
खालसा गार्डन में शादी समारोह के दौरान लड़ाई झगड़ा करने व गोली चलाने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर ने की कार्रवाई

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने खालसा गार्डन में शादी समारोह के दौरान लड़ाई झगड़ा करने व गोली चलाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मीठापुर दिल्ली वासी अरुण राय ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि वह एक सांसद का सामाजिक कार्य देखता है, जिसकी वजह से महेश अवाना वासी मीठापुर दिल्ली शिकायकर्ता व कथित सांसद को लेकर सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणियां करता है, जिसका जवाब सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए उसके द्वारा भी दिया जाता है, जिस वजह से रंजिश चल रही है। 28 फरवरी को खालसा गार्डन सूरजकुंड रोड में उसके दोस्त के बेटे की शादी थी, जहां पर वह अपने दोनों बेटे अनिकेत व अंकित के साथ आया हुआ था। जब घर जाने के लिए उसका बेटे अनिकेत पार्किंग से गाड़ी लाने के लिए गया तो वहां से झगड़ा की आवाज आई, जब वह व उसका दूसरा बेटा अंकित वहां पहुंचा तो अमर अवाना व अमन अवाना अपने 8-10 साथियों के साथ वहां पर उसके बेटे को पीट रहे थे, जिन्होंने हमें देखते ही हमारे ऊपर फायर कर दिया। जिस पर थाना सूरजकुंड में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने कार्रवाई करते हुए अमर अवाना वासी मीठापुर दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उनकी शिकायतकर्ता के साथ आपसी रंजिश है, वह 28 फरवरी को 5/6 लड़कों को अपने साथ लेकर खालसा गार्डन सूरजकुंड में एक शादी समारोह में गया था, जहां पर शिकायतकर्ता व उसके बेटे पहले से मौजूद थे। जब शिकायतकर्ता का बेटा अनिकेत गाड़ी लेने पार्किंग में आया तो हम सभी ने उस पर लाठी डंडों को हमला कर दिया, जब शिकायतकर्ता व उसका दूसरा बेटा मौके पर आए तो वहां मौजूद मेरे साथी ने उन पर फायर कर दिया और फिर हम मौके से भाग गए।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।