Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय मोरनी में प्रवेश हेतु अभियान शुरू

Panchkula Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : प्राचार्या डॉ सीमा सिंह के निर्देशन में राजकीय महाविद्यालय मोरनी में नवीन सत्र में विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के तहत् डॉ राकेश पाठक प्राध्यापक अंग्रेजी विभाग तथा रणबीर सिंह ऑफिस हेड द्वारा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल टिक्कर ताल में विद्यार्थियों को आगामी सत्र में प्रवेश के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों को राजकीय महाविद्यालय मोरनी में चल रहे कोर्स तथा अन्य शैक्षणिक और शिक्षणेत्तर गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को अपने ग्राम तथा घर के आस पास रहने वाले लोगों को राजकीय महाविद्यालय मोरनी में प्रवेश हेतु किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए फोन नंबर साझा करने के लिए कहा गया। इस दौरान विद्यालय के स्टाफ सदस्यों श्री सुभाष शर्मा उप प्राचार्य, दलवीर सिंह प्रवक्ता गणित, श्याम लाल शर्मा प्रवक्ता राजनीति शास्त्र तथा एस एम सी प्रधान पुष्पेंद्र राणा से शिष्टाचार मुलाकात की गई तथा सभी ने राजकीय महाविद्यालय मोरनी में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों तथा उनके माता पिता को प्रेरित करने का आश्वाशन दिया। प्राचार्या डॉ सीमा सिंह ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय मोरनी में विद्यार्थियों को एडमिशन के लिए जागरूक करने का ये अभियान अनवरत चलता रहेगा।