Faridabad NCR
टेलिग्राम टास्क के जरिये एक लाख से अधिक की धोखाधड़ी, साइबर थाना सेंट्रल ने खाता उपलब्ध करवाने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सेक्टर-17 फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि टेलिग्राम के माध्यम से उसका सम्पर्क ठगों से हुआ था। जिन्होंने उसे टास्क पूरा कर पैसे कमाने के बारे में बतलाया। फिर ठगों ने उसे हर टास्क के बदले पहले पैसे भेजने बारे कहा और शिकायतकर्ता ने लालच में आकर ठगों के खाता में विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 1,04,020/-रू भेजे। जब ठगों ने बार बार शिकायतकर्ता से पैसे की डिमांड की तब उसे पता चला कि उसके साथ फ्राड हुआ है। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विक्रमादित्य (25) व राजू (21) वासी जोधपुर राजस्थान को जोधपुर से गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी राजु व विक्रमादित्य दोनों कमीशन पर खाता उपलब्ध करवाते थे, आरोपी राजु ने यह खाता रामप्रकाश से लेकर विक्रमादित्य को कमीशन पर दिया था तथा विक्रमादित्य ने यह खाता आगे ठगो को टेलीग्राम के माध्यम से दिया था आरोपी राजू बाहंरवी पास है तथा विक्रमादित्य ने ग्रेजुएशन तक पढाई की हुई है।
मामले में विकास (खाताधारक) व रामप्रकाश जिसने खाता आगे आरोपी राजू को कमीशन पर दिया था को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। खाते मे ठगी के कुल 1 लाख 4 हजार रुपये आए थे।
विक्रमादित्य, राजू व राम प्रकाश को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा दिया गया है।