Faridabad NCR
नेशनल हेराल्ड केस को लेकर झूठा प्रचार कर लोगों को भ्रमित कर रही भाजपा : मुमताज पटेल

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मुमताज पटेल ने कहा है कि नेशनल हेराल्ड केस राजनीति से प्रेरित है और केंद्र की भाजपा सरकार की राजनीति का हिस्सा है, सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर मनी लॉड्रिंग की झूठी साजिश रच भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज देशभर में कांग्रेस पत्रकार वार्ताएं कर लोगों के समक्ष यह सच उजागर कर रही है कि नेशनल हेराल्ड मामले के माध्यम से केंद्र सरकार अपनी नाकामियां छुपाने और लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रही है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें अपना भ्रष्टाचार नहीं दिखाई देता, मात्र 11 सालों में वह देश की सबसे अमीर पार्टी बन गई है, यह कैसे संभव हो सकता है, इसकी जांच क्यों नहीं की जाती। मुमताज पटेल मंगलवार को फरीदाबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मैगपाई टूरिज्म काम्पलैक्स में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थी। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुमताज पटेल ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की विरासत संभालने वाले नेशनल हेराल्ड जैसे समाचार पत्र, जिसे एजीएल संचालित करती थी, को आर्थिक संकट से उबारने और पत्रकारिता को बचाने के उद्देश्य से कांग्रेस ने 90 करोड़ का अंशदान दिया ताकि संस्थान के खर्चे पूर्ति हो सके, जिसकी डिटेल ईडी के पास है। इंडियन प्राइवेट नामक गैरलाभकारी संस्था को एजीएल के शेयर ट्रांसफर किए, लेकिन इसका कोई व्यक्तिगत लाभ व सरकारी धन का दुरूपयोग नहीं किया गया, यह नॉन प्रॉफिट कंपनी है, जिसमें लाभांश का अधिकार नहीं है और इतना ही नहीं बल्कि सोनिया गांधी व राहुल गांधी ने जांच एजेंसियों के साथ सहयोग भी किया, जिसमें न कोई वित्तीय अनियमितता का प्रमाण मिला और न ही किसी धोखाधड़ी और गुमनामी की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से न्यायालय और एजेंसियों के समक्ष प्रस्तुत तथ्य कांग्रेस के रूख और विधिसंगत व पारदर्शिता को दर्शाते है। भाजपा देशभर में झूठ फैला रही है इसलिए अब कांग्रेस को सामने आकर लोगों को सच बचाने की जरूरत पड़ी है। उन्होंने कहा कि यंग इंडियन ने एजीएल अधिग्रहण कर ली है, यह पूरी तरह से गलत है, यंग इंडियन ने इसे टेकओवर नहीं किया बल्कि वह स्वयं इसे स्वतंत्रता से चला रहे है। यंग इंडियन केवल इसका शेयर होल्डर बना है, वह भी बाकि अन्य शेयर होल्डरों की सहमति से। उन्होंने इन आरोपों को सिर से खारिज किया कि एजीएल से गांधी परिवार पैसा बना रहा है। मुमताज पटेल ने कहा कि वक्त आ गया है कि बीजेपी और आरएसएस के झूठे प्रोपगेंडे को बेनकाब किया जाए, यह न तो खुद आजादी की लड़ाई में अग्रेजों के खिलाफ उतरे बल्कि नेशनल हेराल्ड को खत्म करने की राष्ट्र विरोधी साजिश रच रहे है। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से जिला कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी रोहताश बेदी, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, तरुण तेवतिया, रिंकू चंदीला, अनिल नेताजी, अनीशपाल, वेदपाल दायमा, जितेंद्र चंदेलिया, नीरज गुप्ता, अशोक रावल, बाबूलाल रवि, डा. सौरभ, राजकुमार शर्मा, इशांत कथूरिया, संजय सोलंकी, राहुल सरदाना मौजूद रहे।