Faridabad NCR
‘संचार’ समाचार के ‘भारतीय नववर्ष’ विशेष संस्करण का विमोचन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 23 अप्रैल। जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं तकनीकी विभाग द्वारा संचालित ‘संचार’ समाचार पत्र के भारतीय नववर्ष विशेष संस्करण का विमोचन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर, सेवानिवृत वैज्ञानिक श्रीकृष्ण सिंघल, डॉ.एन.पी.शर्मा, मीडिया विभागाध्यक्ष डॉ.पवन सिंह, डॉ.रेणुका गुप्ता, डॉ.अनीता गिरधर, वरिष्ठ प्रशिक्षक दुष्यंत त्यागी, प्रॉडक्शन सहायक अंजू सिंह एवं संचार पत्र की संपादकीय टीम में शामिल मीडिया विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कुलपति कार्यालय में संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग द्वारा संचालित ‘संचार’ समाचार पत्र के ‘भारतीय नव वर्ष एवं त्योहार’ विशेष संस्करण का विमोचन किया गया। उसके उपरांत कुलपति प्रो.सुशील कुमार तोमर ने मीडिया विद्यार्थियों द्वारा तैयार ‘संचार’ पत्र के भारतीय नव वर्ष एवं त्योहार विशेष संस्करण के लिए मीडिया विभाग की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने संचार की पृष्ठ सज्जा, फोटोग्राफी एवं लेखन सामग्री के साथ-साथ संपादन कार्य को उत्कृष्ट बताया। उन्होंने विभाग एवं समस्त संचार की संपादकीय टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर इंडियन ऑयल के सेवानिवृत वैज्ञानिक श्री कृष्ण सिंघल ने मीडिया विभाग द्वारा प्रकाशित ‘संचार’ समाचार पत्र के विशेष संस्करण में शामिल किए गए भारतीय नववर्ष एवं तीज त्यौहार को प्रमुखता से स्थान देने के लिए ‘संचार’ समाचार पत्र की संपादकीय टीम की सराहना करते हुए भविष्य के लिए प्रेरित किया।
डॉ.एन.पी.शर्मा ने भी संचार समाचार पत्र के विशेष संस्करण की प्रशंसा करते हुए मीडिया विद्यार्थियों की इस पहल को अद्भुत बताया। सभी अतिथियों ने संचार पत्र के विशेष अंक में समाहित भारतीय नव वर्ष एवं त्योहारों के अतिरिक्त विश्वविद्यालय की अधिकांश अन्य गतिविधियों संबंधित समाचार, फोटोग्राफी, पृष्ठ सज्जा, चित्र संकलन, लेखन सामग्री और लेखन संपादकीय जैसी तमाम गतिविधियों की खूब प्रशंसा की।
संचार एवं तकनीकी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ.पवन सिंह ने बताया कि ‘संचार’ समाचार पत्र मीडिया विद्यार्थियों के लिए मीडिया प्रॉडक्शन से संबंधित व्यावहारिक ज्ञान से परिचय कराना का बेहतर माध्यम है। विशेष संस्करण द्वारा वर्तमान पीढ़ी एवं विद्यार्थियों को भारतीय नववर्ष एवं ज्ञान परंपरा से अवगत कराना मुख्य उद्देश्य है। इसको अलग अलग थीम के साथ मीडिया विभाग के विद्यार्थियों द्वारा वरिष्ठ प्रशिक्षक दुष्यंत त्यागी और प्रोडक्शन सहायक अंजू सिंह की देखरेख में हर महीने तैयार किया जाता है। संचार समाचार पत्र के इस विशेष अंक में इस बार भारतीय नव वर्ष एवं तीज त्योहारों को प्रमुखता से प्रकाशन में स्थान दिया गया है। प्रोफेसर पवन सिंह ने संचार समाचार पत्र के ‘भारतीय नववर्ष संस्करण’ विशेषांक के प्रकाशन के लिए संचार संपादकीय टीम को अपनी बधाई एवं मंगल शुभकामनाएं।