Faridabad NCR
खजानी वूमेन्स वोकेशनल इंस्टिट्यूट की छात्राओं ने पहलगाम हमले में शहीद हुए पर्यटकों को श्रृद्वांजलि दी

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : एनआईटी स्थित खजानी वूमेन्स वोकेशनल इंस्टिट्यूट की छात्राओं ने पहलगाम के बैसरन में हुए आंतकवादी हमले में शहीद हुए 28 निहत्थे पर्यटकों जिनमें 2 विदेश नागरिक भी शामिल थे को नम आंखों से श्रृद्वांजलि दी। इस अवसर पर छात्राओं ने पहलगाम हमले के शहीदों को श्रद्वांजलि, मोदी जी आंतकवाद और आंतकियो का सफाया करो,आंतकवाद के खिलाफ एकजुट हो देश और पहलगाम के शहीदों का बदला लो जैसे सलोगन लिखकर अपना दुख व्यक्त किया। इस मौके पर खजानी वूमेन्स वोकेशनल इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि यह कायराना हमला है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है और अब समय आ गया है जब हमें पाकिस्तान से सारे रिश्ते नाते तोडक़र उसे माकूल जवाब देना चाहिए। उन्होनें कहा कि पाकिस्तान हमेशा पीठ पर वार करता है तभी तो उसके द्वारा प्रायोजित आंतकवादियों ने पिकनिक मनाने परिवार सहित पहलगाम गए निहत्थे पर्यटकों पर हमला किया क्योकि सामने से लडऩे की ताकत उनमें नहीं है। संजय चौधरी ने कहा कि देश के लोगों की संवेदनाएं इस हमले में शहीद हुए पर्यटकों के परिवार वालों के साथ है और पूरा देश अब निर्णनायक लड़ाई के लिए तैयार खड़ा है।