Faridabad NCR
जिला टैक्स बार एसोसिएशन फरीदाबाद ने पहलगांव आतंकी घटना के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : जिला टैक्स बार एसोसिएशन फरीदाबाद ने दिनांक 22 अप्रैल 2025 को पहलगांव ( जम्मू कश्मीर ) में मानवता को शर्मशार करने वाली वीभत्स आतंकी घटना में 28 निर्दोष लोगों की हत्या के विरोध में आज डी सी महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार से मांग की गयी कि हमला करने वाले और उनको पोषण व संरक्षण देने वाले सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये।
इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान एस के भारद्वाज ने उपस्थित अधिवक्ता समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहलगांव में हुई आतंकी घटना बहुत ही निंदनीय एवं कायराना घटना है, जिसकी हम घोर निंदा करते हैं और भारत सरकार से पाकिस्तान सहित सभी दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करते हैं।
एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र गोयल ने अपने सम्बोधन में कहा कि पहलगांव में पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने पर्यटकों से उनका नाम और धर्म पूछकर गोली मारी जिसमे हमारे फरीदाबाद में जीएसटी अधिकारी सुनील स्वामी के दामाद व नेवी में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल सहित कुल 28 भाई मारे गए। जिला टैक्स बार एसोसिएशन फरीदाबाद इस क्रूरतम हमले की कड़ी निंदा करती है, शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है और आतंकियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग करती है।
जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राजेश बैसला भी अपनी पूरी टीम के साथ इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और उपस्थित अधिवक्ता समूह को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर बार के पूर्व प्रधान चौ. बलबीर सिंह, हरको बैंक चेयरमैन हुकम सिंह भाटी, बार कॉउन्सिल पंजाब एंड हरियाणा के को-ऑप्टेड-मेंबर राजन भाटिया, फरीदाबाद इनकम टैक्स बार के निवर्तमान प्रधान शशि कांत, संदीप सेठी, राजकुमार चौधरी, सतेंदर यादव, हरीश गर्ग, वी पी शर्मा, डी आर चौधरी, के के मिश्रा, अशोक वर्मा, मुकेश लखानी, मीनू छौंकर आदि सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे।