Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : एन आईटी 86 विधानसभा के डबुआ कालोनी में वासी प्रवासी कल्याण एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक प्रत्यासी संतोष यादव,प्रदेश अध्यक्ष योगेश कोली,प्रदेश महासचिव मनोज कोली,प्रवक्ता यशवंत मौर्य सहित समस्त कार्यकारिणी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए दर्दनाक हत्या का रोष व्यक्त कर मृतकों को श्रद्धांजलि दे पवित्र आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।इस मौके पर प्रवासी नेता संतोष यादव ने कहा कि कश्मीर भारत देश का स्वर्ग है और इसे नरक बनाने की साजिश पाकिस्तान रच रहा है जो हमारे देश के सैनिक कामयाब नहीं होने देंगे और जल्दी ही भारत सरकार को इसका मुंह तोड़ जवाब दे आतंकवादियों का खात्मा करना चाहिए यही मारे गए निर्दोष पर्यटकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस मौके पर प्रदेश के पदाधिकारी योगेश,मनोज,यशवंत मौर्य ,जगदीश ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और पहलगाम में हुई घटना के विरोध में पूरा हिन्दुस्तान एकजुट होकर ऐसे निर्मम हत्या का विरोध करता है। इस मौके पर आए हुए सभी वासी प्रवासी संगठन के कार्यकर्ताओं ने केंडल जला पुष्प अर्पित कर दिवंगत पवित्र आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा में विनोद खरवार, मुन्ना मास्टर, रेणु,किरण, मीरा, संगीता, सुशील, जितेंद्र सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।