Faridabad NCR
बाबा साहेब ने दलित और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए किये अनेकों कार्य: डॉ.नरेन्द्र सिंह रैना

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 24 अप्रैल। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव डॉ. नरेन्द्र सिंह रैना ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा में कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर एक राजनेता या समाज सुधारक ही नहीं थे, बल्कि वह एक विचारक, एक दार्शनिक, एक अर्थशास्त्री एवं एक महान नेता थे और उनके विचार आज भी हमें मार्गदर्शन देते हैं। बाबा साहेब ने दलितों और पिछड़ों के सामाजिक उत्थान के लिए आवाज उठाई। उन्होंने महिलाओं, दलित और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए अनेकों कार्य किये और उन्हें शिक्षा, नौकरी और राजनीतिक प्रतिनिधित्व के अधिकार दिलाए। बाबा साहेब के सामाजिक समरसता, शिक्षा और समानता के सिद्धांतों पर चलकर हम आगे बढ रहे हैं। मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार कई ऐसी योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ वंचित वर्ग को मिल रहा है। भाजपा की मोदी सरकार सदा बाबा साहेब के आदर्शों और नीतियों पर चली, उनके समानता और सामाजिक न्याय के अधिकार को माना, धारा 370 को तोड़कर “एक देश, एक संविधान” लागू किया, जम्मू कश्मीर में जहाँ आरक्षण नहीं था वहां आरक्षण के अधिकार दिए। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलकर समाज हित का कार्य कर रही है और शोषितों, पीड़ितों और दलितों को मजबूत करने का काम कर रही हैं।
भाजपा जिला फरीदाबाद द्वारा भाजपा जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ पर संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर ‘सम्मान संगोष्ठी’ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता भाजपा के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर नरेन्द्र सिंह रैना ने बाबा साहेब के विचारों व राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला। श्री रैना ने भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, संगठन महामंत्री,हरियाणा फणीन्द्र नाथ सरमा, राष्ट्रीय परिषद सदस्य संदीप जोशी, पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा, पूर्व विधायक नरेन्द्र गुप्ता, और भाजपा नेताओं के साथ के साथ बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम से पूर्व 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष देशवासियों को 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित कि गई और मुख्य वक्ता श्री रैना ने कहा धारा 370 के टूटने के बाद कश्मीर जिस तरह फल फूल रहा है, आतंक के आकाओं को सहन नहीं हुआ। देश के हर व्यक्ति को इस आतंकी हमले का दुःख है और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने हमला करने का जो दुस्साहस किया है, इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी।
श्री रैना ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ नाइंसाफी की और उनका अपमान किया। कांग्रेस नहीं चाहती थी कि बाबा साहेब सरकार में रहें और कांग्रेस ने कभी नहीं चाहा की बाबा साहेब संविधान ड्राफ्टिंग कमेटी के चेयरमैन बनें, बाबा साहेब अपनी काबिलियत से संविधान प्रारूप कमेटी के चैयरमैन बने। 1952 और 1954 चुनाव में कांग्रेस ने साजिश करके बाबा साहेब को चुनाव हरवाने का काम किया। कांग्रेस ने दिल्ली में बाबा साहेब के संस्कार के लिए जगह नहीं दी जबकि भाजपा की मोदी सरकार ने बाबा साहेब को सम्मान देते हुए उनसे जुड़े 5 स्थलों -पंचतीर्थ- को विकसित करने का काम किया। कांग्रेस ने खुद अपने नेताओं को भारत रत्न सम्मान दिए लेकिन बाबा साहेब जैसे महापुरुष को भारत रत्न नहीं दिया, बाबा साहेब को भारत रत्न तब मिला जब अटल बिहारी वाजपेयी जी वी.पी. सिंह जी के साथ सरकार में थे।
श्री रैना ने कहा कि कांग्रेस सदा ही दलितों और पिछड़ों के आरक्षण के खिलाफ रही, बाबा साहेब के खिलाफ रही और हमेशा संविधान के खिलाफ रही। 1975 के आपातकाल का काला अध्याय आप सब जानते हैं कैसे सत्ता के लिए संविधान की हत्या करने का काम किया, मीडिया को सेंसर कर दिया, लोगों के मूल अधिकारों को ख़त्म कर दिया गया। मोदी जी ने जीएसटी, गरीबों को 10% आरक्षण, महिलाओं के लिए 33% आरक्षण जैसे रिफार्म के लिए संविधान में 8 बार बदलाव किया लेकिन कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में अपने फायदे के लिए 75 बार संविधान को बदलका संविधान का दुरूपयोग किया।
बाबा साहेब के आदर्शों और विचारों को जन जन तक पहुंचा रही है भाजपा : पंकज पूजन रामपाल
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के माध्यम से उनके आदर्शों और विचारों का जन जन तक प्रचार प्रचार किया जा रहा है और इसके लिए भाजपा ने एक विशेष कार्य योजना तैयार की और विभिन्न सम्मान सभाओं, संगोष्ठियों और कार्यकर्मों का आयोजन किया जा रहा है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं पर दीपोत्सव और प्रतिमाओं स्वच्छता के लिए विशेष कार्यक्रम, माल्यार्पण कार्यक्रम, और संविधान की प्रस्तावन का सामूहिक वाचन किए गए। भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने सामाजिक भेदभाव के खिलाफ़ अभियान चलाया और दलितों के लिए शिक्षा और समानता का समर्थन किया। बाबा साहेब ने अपने पुरे जीवन समाज के पिछड़े और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के सम्मान और अधिकारों के लिए लड़ते रहे और उन्होंने छुआछूत और जाति प्रथा को दूर करने के लिए लंबा संघर्ष किया। भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भारत के संविधान के माध्यम से देश के हर व्यक्ति को समानता और स्वतंत्रता के लोकतांत्रिक अधिकार देने का काम किया दिया और उन्होंने समाज के अंतिम व पिछड़े व्यक्ति की शिक्षा, सम्मान और अधिकारों की लड़ाई लड़ी। सामाजिक उत्थान के लिए भाजपा कि केंद्र और सरकार द्वारा गरीब परिवारों के बच्चों, महिलाओं सहित अनेक जनकल्याणकारी योजना बनाकर अंतोदय योजना स्कीम के तहत उन्हें क्रियान्वित किया जा रहा है।
इस अवसर पर महापौर प्रवीण बत्रा जोशी, पूर्व ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, पूर्व ज़िला महामंत्री मूलचंद मित्तल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश रक्षवाल, ज़िला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा, कार्यक्रम संयोजक जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, सह संयोजक गौरव चौहान, विक्रम अरुआ,गीता सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष भारती भाकुनी, अनिल नागर, वज़ीर सिंह डागर, पंकज सिंगला, लक्ष्मण तंवर, हरेन्द्र भड़ाना, करमबीर बैसला, पूर्व महापौर सुमन बाला, फ़हीम अहमद, जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, सह प्रभारी राज मदान, दलित और ओबीसी समाज के वरिष्ठ बुद्धिजीवी व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।