Faridabad NCR
बैग बदल कर सोने के आभुषण चुराने वाले 2 आरोपियों को अपराध शाखा-48 की टीम ने किया काबू

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : धर्मवीर वासी झरेडा दिल्ली कैन्ट ने पुलिस थाना सेक्टर-31 में शिकायत दी, जिसमें उसने बतलाया कि 19 अप्रैल को वह आगरा जाने के लिए बदरपुर बॉर्डर पर बस का इंतजार कर रहा था। तभी वहां पर एक बाईक चालक आया और उससे पूछा कि कहां जाना है, जिस पर शिकायतकर्ता ने बतलाया कि उसे आगरा जाना है, तो मोटरसाईकिल चालक ने कहा कि उसकी गाडी NHPC मैट्रो के पास खडी है, उसमें आगरा चलना, फिर शिकायतकर्ता उसके साथ मोटरसाईकिल पर बैठ गया, तभी एक और लडका मोटरसाईकिल पर पीछे आकर बैठ गया। NHPC मैट्रो पहुंचने के बाद उन्होंने उसका बैग लिया और वहां से भाग गये। बैग में शिकायतकर्ता के सोने की एक जोडी टोपस, लौंग और चांदी की चुटकी, पायल, गले का पैंडल तथा 3000/-रू नकद थे। जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर-31 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सगीर अंसारी वासी गांव कंचनपुर, जिला बोकारो, झारखण्ड हाल जैतपुर, दिल्ली व वशीम अहमद वासी हरि नगर एक्सटेंशन, पार्ट-3 जैतपुर, दिल्ली को सुर्या विहार, फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता को अपनी बातों के झांसे में ले लिया और शिकायतकर्ता को कहा कि उनकी गाडी है, जिसमें उसको बिठाकर आगरा ले जाएंगे, एयरप्लेन शिकायतकर्ता को बताया कि उनकी गाड़ी में जो भी सवारी जाती है उस व्यक्ति व उसके सभी सामान की डिटेल उनको कम्पनी में देनी पड़ती है। ऐसा कह कर उन्होंने अपना खाली बैग शिकायतकर्ता को दिया और शिकायतकर्ता का बैग लेकर वहां से निकल गये।
पुछताछ के बाद आरोपियों से चोरी का सामान, 2000/-रू नगद और वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है।
दोनो आरोपियों को पुछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।